Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: संघ ने समाज को सामर्थ्यवान बनाया, संघ का ऐतिहासिक प्रकट उत्सव

MP SHAJAPUR NEWS: संघ ने समाज को सामर्थ्यवान बनाया, संघ का ऐतिहासिक प्रकट उत्सव MP SHAJAPUR NEWS: Sangh empowered the society, historical manifest celebration of Sangh

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: संघ ने समाज को सामर्थ्यवान बनाया, संघ का ऐतिहासिक प्रकट उत्सव

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): नगर के स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाजापुर नगर का शारीरिक प्रधान कार्यक्रम प्रकट उत्सव आयोजित किया गया। संघ के क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख जितेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संघ ने समाज को सामर्थ्यवान बनाया है और विश्व में सम्मानीय स्थान दिलाया है। उन्होंने कहा कि विश्व की कल्याण की कामना करने वाले लोग यदि स्वयं सामर्थ्य वान नहीं है, तो केवल शुभकामना देने से काम नहीं चलेगा, हमें सरकार के साथ समाज का भी कर्तव्य होता है कि समाज के ऋण को चुकाने के लिए हर परिवार को सोचना चाहिए।

Advertisment

publive-image

श्री सिंह ने कहा हम मुझसे दुर्बल व्यक्तियों के लिए क्या कर सकते है। हमें भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ व्यक्तियों में चरित्र निर्माण, अनुशासन, कर्तव्यबोध, सामूहिकता जैसे गुणों का विकास करने के लिए काम करता है। उन्हाैने कहा कि हमे अलग अलग न बटते हुए जो हिन्दू है वो बंधु है के भाव को जागृत करना होगा, हिन्दू को हिन्दू के भाव से खड़ा करने का कार्य भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कर रहा है और यही हिन्दू सिखाता है कि विश्व का कल्याण करना है। कार्यक्रम में पूज्य संत नर्मदानंद महाराज बापजी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में नगर संघचालक दिग्दर्शन सोनी भी मंच पर मौजूद थे।

publive-image

इस दौरान नगर की अलग-अलग शाखाओं द्वारा वर्ष भर की शारीरिक गतिविधि की जाती है उनका प्रकटीकरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से द्वितीयवर्ष की समता, पद विन्यास, नियुद्ध, पिरामिड,दंड संचालन, मंडल समता, घोष, मलखम्ब, अखाड़ों, तलवारबाजी एवं मातृशक्ति द्वारा प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का मनोरम दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में सामान्य जन उपस्थित हुए।

rss shajapur News mp shajapur news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें