Advertisment

Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में इन सितारों ने लगाए चार चांद, देखें तस्वीरें

Anant-Radhika Wedding: पूरे देशभर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चा हो रही है। शुक्रवार को दोनों की संगीत सेरेमनी रखी गई थी।

author-image
Ujjwal Rai
Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में इन सितारों ने लगाए चार चांद, देखें तस्वीरें

Anant-Radhika Wedding: पूरे देशभर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika Wedding) की शादी की चर्चा हो रही है। शुक्रवार (5 जुलाई) को दोनों की संगीत सेरेमनी रखी गई थी। इस सेरेमनी में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर्स भी नजर आए। इन सितारों ने अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में चार चांद लगा दिए।

Advertisment

दोनों 12 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं। शादी से पहले कई फंक्शंस किए जा रहे हैं।

संगीत सेरेमनी में सलमान खान ने अपनी फिल्म के गाने 'ओ-ओ जाने जाना' पर जमकर डांस किया। वहीं, थाला उर्फ एम एस धोनी भी गानों पर थिरके, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने लुक से तहलका मचा दिया।

देश ही नहीं विदेश से भी मेहमान इस सेरेमनी (Anant-Radhika Wedding) में पहुंचे। अमेरिकी सिंगर जस्टिन बीबर ने दोनों की संगीत सेरेमनी में शानदार परफॉर्मेंस दी।

Advertisment

कपल की संगीत सेरेमनी (Anant-Radhika Wedding) से कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें सिंगर जस्टिन बीबर अपने फैन के साथ नजर आए।

https://twitter.com/jbtraacker/status/1809477575971938368

भाईजान ने जमकर किया डांस

[video width="720" height="1280"][/video]

एक्टर सलमान खान ने अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी (Anant-Radhika Wedding) में जमकर डांस किया। उनके डांस का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल वीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस दौरान सलमान ही नहीं एम एस धोनी ने डांस किया।

आलिया की अदाएं

alia bhatt

अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी (Anant-Radhika Wedding) में एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी शामिल हुए। आलिया ब्लैक आउटफिट में नजर आईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी तस्वीरें भी शेयर की हैं।

Advertisment

'मंजुलिका' की स्माइल ने चुराया सबका दिल

vidhya balan

भूल भुलैया 3 की मंजुलिका यानी कि एक्ट्रेस विद्या बालन भी अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी (Anant-Radhika Wedding) का हिस्सा बनीं।

पर्पल साड़ी में दिखीं दीपिका पादुकोण

deepika-padukon

एक्ट्रेस और मां बनने वाली दीपिका पादुकोण ने अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में पर्पल कलर की साड़ी पहनी थी। इस दौरान वे बेबी बंप दिखाती नजर आईं।

जाह्नवी ने पहनी पीकॉक थीम ड्रेस

janhvi kapoor

अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी (Anant-Radhika Wedding) में जाह्नवी कपूर ने अपने ग्लैमरस अवतार से चार चांद लगा दिए। जाह्नवी कपूर ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा पहना था। वे इस लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं।

Advertisment

शाहिद- मीरा भी पहुंचे

shahid kapoor

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी (Anant-Radhika Wedding) में एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा ने भी शिरकत की।

बता दें कि शादी के अगले दो दिनों कपल की रिसेप्शन सेरेमनी होगी। 12 जुलाई को शादी के बाद 13 जुलाई को मिनी रिसेप्शन होगा, जिसमें सिर्फ करीबी शामिल होंगे। वहीं, 14 जुलाई को एक और रिसेप्शन होगा, जिसमें सभी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें...Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी आज, जस्टिन बीबर करेंगे परफॉर्म, जानें शादी तक का पूरा शेड्यूल

Mirzapur 3 Review: गजब भौकाल है रे बाबा, कालीन भैया की कम हुई पावर, किसी को भाई तो किसी को खली मुन्ना भैया की कमी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें