Advertisment

Sangeet Akademi Announces Awards: कलानिधि पुरस्कारों की संगीत अकादमी ने की घोषणा

इस वक्त की बडी खबर चेन्नई संगीत अकादमी से सामने आ रही है। जहां पर रविवार को संगीत अकादमी में रविवार को विभिन्न कलाकोरों को संगीत कलानिधि और अन्य पुरस्कार

author-image
Bansal News
Sangeet Akademi Announces Awards: कलानिधि पुरस्कारों की संगीत अकादमी ने की घोषणा

चेन्नई। Sangeet Akademi Announces Awardsइस वक्त की बडी खबर चेन्नई संगीत अकादमी से सामने आ रही है। जहां पर रविवार को संगीत अकादमी में रविवार को विभिन्न कलाकोरों को संगीत कलानिधि और अन्य पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की। वही अकादमी के अध्यक्ष एन. मुरली  ने एक विज्ञप्ति में कहा गया।Sangeet Akademi Announces Awards

Advertisment

पढ़े पूरी खबर 

आपको बता दें की अकादमी के अध्यक्ष एनच मुरली ने एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि संगीतकलानिधि पुरस्कार 2020 के लिए प्रसिद्ध गायक नेवेली आर. संतनगोपालन, 2021 के लिए प्रख्यात मृदंगम कलाकार तिरुवरुर भक्तवत्सलम को और 2022 के लिए वायलिन जोड़ी लालगुडी जी. जे. आर. कृष्णन और विजयलक्ष्मी को दिया जायेगा। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन बाद में एक समारोह में पुरस्कार प्रदान करेंगे। अकादमी ने नृत्य खंड में नृत्य कलानिधि सहित अन्य पुरस्कारों की भी घोषणा की।Sangeet Akademi Announces Awards

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें