Advertisment

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra: संदीप माहेश्वरी ने वीडियो शेयर कर कहा विवाद मेरे और विवेक के बीच नहीं

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra: संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच चल रही बहँस अब सोशल मीडिया तक पहुंच गई है।

author-image
Bansal News
Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra: संदीप माहेश्वरी ने वीडियो शेयर कर कहा विवाद मेरे और विवेक के बीच नहीं

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra: संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच चल रही बहँस अब सोशल मीडिया तक पहुंच गई है। ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब 9 दिन पहले माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर 2 लड़कों से अपनी बात-चीत का एक वीडियो अपलोड किया था।

Advertisment

क्या था मामला?

वीडियो में दो लड़के ये बताते हुए नजर आते हैं कि उन्होंने 'एक बड़े यूट्यूबर' से कोर्स खरीदा था। लेकिन उस कोर्स से उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। लड़कों ने कहा वो 'बिजनेसमैन की जगह सेल्समैन बना रहे हैं'। एक लड़के ने बताया कि उन्होंने कोर्स 50 हजार रुपये में तो वहीं दूसरे ने 35 हजार रुपये में खरीदा था।

लड़कों का कहना था कि वे उन्हें प्रोडक्ट के नाम पर कोर्स को आगे लोगों को बेचने के लिए कहते थे। ये सब एक मल्टी लेवल मार्केटिंग जैसा है। उनकी इस बात पर संदीप माहेश्वरी को हैरानी हुई और उन्होंने कहा कि ये एक बड़ा स्कैम है। इस पर रोक लग्नी चाहिए।

माहेश्वरीपर वीडियो हटाने का दवाब

वीडियो पोस्ट होने के बाद संदीप ने कहा कि कई लोग उनपर ये वीडियो हटाने का दवाब बना रहे हैं। कुछ लोग उनके घर भी पहुंचे लेकिन वो इसे नहीं हटाएंगे।

Advertisment

इसके बाद विवेक बिंद्रा ने यूट्यूब कम्युनिटी पर पोस्ट कर संदीप के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही। माहेश्वरी ने भी इसके बाद कुछ ट्वीट। विवेक बिंद्रा ने इतना कुछ होने के बाद वीडियो अपलोड कर संदीप माहेश्वरी को जवाब दिया।

लड़ाई सच और झूठ की है: माहेश्वरी

ये सब हो जाने के बाद संदीप भी विवेक को जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर करते हैं। इसमें उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों को लग रहा है कि ये लड़ाई मेरे और विवेक बिंद्रा के बीच है, उन्हें भी ऐसा ही लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है।

ये लड़ाई वास्तव में सच और झूठ की है। सही और गलत की है। स्कैम ये है, एक प्रोडक्ट है आपको पसंद नहीं है लेकिन आपने खरीद लिया। फिर आपसे कहा जा रहा है कि अगर पैसा वापस चाहिए तो अपने जैसे चार लोगों को बेचो।'

Advertisment

हैशटैग स्टॉप विवेक बिंद्रा

इस वीडियो में माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने उनके नाम के आगे लगने वाले डॉक्टर से लेकर 10 दिन में ABA कराए जैसे कोर्स तक, लगभग सारी चीजों पर बात की।

साथ ही उन लोगों से भी बात की जिन्होंने उनका कोर्स खरीदा। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, हैशटैग स्टॉप विवेक बिंद्रा। इसके बाद उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर भी यही ट्रेंड करने को कहा।

ये भी पढ़ें: 

Advertisment
sandeep maheshwari sandeep maheshwari vs vivek bindra vivek bindra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें