Advertisment

Rajgarh News: राजगढ़ में रेत माफिया ने की नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, फिर ट्रॉली लेकर भागा

Rajgarh News: राजगढ़ में रेत माफिया ने नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की। इसके बाद वो ट्रॉली लेकर भाग गया।

author-image
Rahul Garhwal
Sand mafia tried to crush Naib Tehsildar with tractor in Rajgarh News

Rajgarh News: राजगढ़ में रेत माफिया ने नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला किया। रेत माफिया ने नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की। इसके बाद वो ट्रॉली लेकर भाग गया।

Advertisment

रेत माफिया ने फोन पर दी धमकी

ट्रैक्टर चालक ने नायब तहसीलदार को वाहन समेत कुचलने की कोशिश की। इसके बाद वो ट्रॉली लेकर भाग गया। रेत माफिया ने फोन करके धमकी दी कि स्पॉट पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से खत्म कर दूंगा।

3 लोगों के खिलाफ FIR

पुलिस ने देर रात नायब तहसीलदार की शिकायत पर 3 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार हैं। इस घटना से जुड़े वीडियो शनिवार को सामने आए हैं।

तहसीलदार को चलती गाड़ी से कुचलने की कोशिश

संडावता नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे वे सारंगपुर से कार्यालय जाने के लिए निकले थे। इस दौरान रास्ते से जा रहे रेत से भरे ट्रैक्टर को रोककर पूछा कि कहां जा रहे हो। इसके बाद चालक ने ट्रैक्टर की स्पीड तेज की और तहसीलदार की चलती गाड़ी को कुचलने की कोशिश की। गाड़ी के कांच टूट गए। इसके बाद चालक ट्रैक्टर लेकर दयाखेड़ी की तरफ भाग गया।

Advertisment

पुलिस को देख ट्रैक्टर छोड़कर भागे आरोपी

नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने बताया कि 8 अगस्त को पवन भिलाला को रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ पकड़ा था। उसके साथ नीरज भिलाला भी था। 16 अगस्त को भी पवन भिलाला रेत से भरा ट्रैक्टर ले जाता हुआ मिल गया। मैंने उसे पहचान लिया था।

पवन भिलाला जैसे ही भागा, मैंने लीमाचौहान पुलिस को सूचना दी और वाहन का पीछा किया। आगे जाकर देखा तो ट्रैक्टर देदला गांव के खेत में कीचड़ में फंसा मिला। पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रैक्टर चालक और उसका साथी भाग गया। पूछताछ करने पर ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर तेज गति से निकला, बच्चे बाल-बाल बचे।

माफिया की रंगदारी, बोला- क्या बिगाड़ लिया मेरा

नायब तहसीलदार ने बताया कि मैं गांव में लोगों से घटना के संबंध में बात कर रहा था। इसी दौरान अननोन नंबर से कॉल आया। पिक करने पर कॉलर ने कहा कि खजुरिया घाटा से भगवान सिंह पाल बोल रहा हूं। क्या मेरे ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका है। 8 तारीख को भी मेरे दो ट्रैक्टर जब्त किए थे। क्या कर लिया था तुमने उस दिन। मेरे रेत भंडारण में 400 ट्रॉली का पंचनामा बनवाया, बस इतना ही न। मैंने वहां से पूरी रेत ही गायब करवा दी, जिसकी जानकारी सारंगपुर तहसीलदार को भी है। मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। ऊपर तक पहचान है। आगे से ऐसा किया तो स्पॉट पर ही ट्रैक्टर चढ़वाकर जान से खत्म कर दूंगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: 12 साल की ब्लॉगर बिन्नू रानी ने की बागेश्वर धाम से मुलाकात, हुई ये मजेदार बात!

पहले भी धमकी दे चुके हैं खनन माफिया

नायब तहसीलदार ने 26 जुलाई को संडावता में अवैध मुरम से भरी 4 ट्रैक्टर ट्रॉली और एक JCB जब्त की थी। तब खनन माफिया ने धमकी देते हुए कहा था कि जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर नहीं जा सकते, दम हो तो ले जाकर बताओ। Rajgarh News

Rajgarh राजगढ़ attempt to crush Naib Tehsildar with tractor in Rajgarh attack on Naib Tehsildar in Rajgarh sand mafia in Rajgarh राजगढ़ में नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश राजगढ़ में रेत माफिया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें