Sanchi Coconut Water In MP: मध्य प्रदेश के बाजारों में अब सरकारी नारियल पानी ग्राहकों को मिलने वाला है। प्रदेश का फेमस सांची ब्रांड अब नैचुरल नारियल पानी भी बेचेगा।
इसका नाम ‘सांची नारियल पानी’ होगा। जो तमिलनाडु के पोलाची से 200 ML की बोतलों में पैक होकर राजधानी भोपाल आएगा। इसके बाद इसे भोपाल और आसपास के जिलों में वितरित किया जाएगा।
आपको बता दें कि इसकी कीमत 50 रुपए प्रति बोतल होगी। 28 अक्टूबर (सोमवार) को पशुपालन मंत्री लखन पटेल भोपाल सहकारी दुग्ध संघ (Natural Coconut Water) के मुख्य डेयरी प्लांट में इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे, जिसके बाद यह सांची पार्लरों में उपलब्ध होगा।
सांची दुग्ध संघ के 25 प्रॉडक्ट (Sanchi Coconut Water In MP)
आपको बता दें कि सांची दुग्ध संघ जो पहले सिर्फ 4-6 उत्पादों (प्रॉडक्ट्स) तक सीमित था, लेकिन अब बाजार में इसके 25 से ज्यादा प्रॉडक्ट मिलते हैं। इससे (Sanchi Natural Coconut Water) सांची पार्लर संचालकों की आय में बढ़ोतरी हुई है और विभिन्न स्थानों पर स्मार्ट सांची पार्लर खोले जा रहे हैं।
अकेले भोपाल (Sanchi Natural Coconut Water) में सांची दूध की खपत 3 लाख लीटर से अधिक है, जबकि त्योहारी सीजन में सांची पेड़े की कई टन बिक्री होती है। इस दिवाली पर भी सांची का पेड़ा भारी मात्रा में बिकेगा।
यह भी पढ़ें- सात लाख कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर: धनतेरस से पहले घर आएगी लक्ष्मी, संविदा-आउटसोर्स कर्मियों के लिए भी खुशखबरी
दूध, दही, श्रीखंड, बृज पेड़ा, केशव पेड़ा, सांची नीर और सांची खीर जैसे लोकप्रिय उत्पादों के बाद सांची अब अपना नया उत्पाद शुद्ध और नैचुरल ‘सांची नारियल पानी’ भी बाजार में ला रहा है।
सांची के सीईओ ने दी जानकारी (Sanchi Coconut Water In MP)
सांची के सीईओ आरपी तिवारी ने कहा कि सांची का उद्देश्य ग्राहकों को अचित दाम में शुद्ध नारियल पानी उपलब्ध कराना है। भोपाल में प्रतिदिन नारियल (Sanchi Natural Coconut Water) के 500 से अधिक ठेले लगते हैं और 1 लाख से अधिक लोग नारियल पानी पीते हैं।
वर्तमान (Natural Coconut Water) में नारियल की कीमत 60-70 रुपए तक होती है। ऐसे में सांची का 50 रुपए में नारियल पानी उपभोक्ताओं के लिए एक किफायती और अच्छा विकल्प होगा।
यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: दीपावली एवं छठ पूजा के लिये चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन, MP के इन स्टेशनों पर रहेगा हॉल्ट