भोपाल। Sanchi Product Price Hike मार्च महीना आम आदमी को झटके पर झटके दे रहा है। bhopal news शुरूआत में गैस सिलेंडर के दाम बढ़े। साथ ही साथ अमूल और सांची के दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी गई। इसके बाद अब एक झटका और देते हुए सांची के उत्पादों की कीमतों में भी इजाफा कर दिया गया है। जी हां भोपाल सहकारी दूग्ध संघ ने कुछ दिन पहले अपने सांची दूध के अलग-अलग वैरिएंट के दामों में इजाफा किए था। तो अब अन्य उत्पादों की कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं। आपको बता दें बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो जाएंगीं।
अब इतने का मिलेगा दही — Sanchi Product Price Hike
आपको बता दें अभी तक जो 100 ग्राम की पैकिंग वाला मीठा दही आपको 12 रुपए का मिलता था अब इसके लिए आपको 15 रुपए चुकाने होंगे। यानि इसमें तीन रुपये की वृद्धि कर दी है। तो वहीं ठीक इसी तरह सांची पनीर, पेड़े के दामों में भी मामूली वृद्धि लागू की गई है।
पेड़े भी हुए महंगे — Sanchi Product Price Hike
दही के अलावा सांची के पेड़ों की कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं। आपको बता दें अब जो 250 ग्राम वाला सांची का पेड़ा 105 रुपए का मिलेगा। तो वहीं
भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने इसके पहले सांची के दूध के दाम में बढ़ोतरी की थी। अब अन्य उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 250 ग्राम सांची पेड़े का पैकेट अब 105 में मिलेगा। पनीर का 200 ग्राम का पैकेट 90 में और 500 ग्राम का पैकेट 195 रुपये मिलेगा। सादे दही का 500 एमएल का पैकेट 55 में मिलेगा। जबकि सांची की 200 ग्राम की पैकिंग में मिलने वाली लस्सी 26 रुपये की जगह 30 में मिलेगी। हालांकि सभी उत्पादों की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।