Advertisment

Sanchi Milk Price Hike : 5 रुपए महंगा हुआ सांची दूध! नई कीमतें आज से लागू

Sanchi Milk Price Hike : 5 रुपए महंगा हुआ सांची दूध! नई कीमतें आज से लागू sanchi-milk-price-hike-sanchi-milk-becomes-costlier-by-rs-5-new-prices-applicable-from-today-pd

author-image
Preeti Dwivedi
Sanchi Milk Price Hike : 5 रुपए महंगा हुआ सांची दूध! नई कीमतें आज से लागू

भोपाल। भोपाल वासी एक बार फिर Sanchi Milk Price Hike महंगाई की मार झेलने तैयार हो जाएं। दरअसल मध्यप्रदेश में सांच दुग्ध संघ की ओर से दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है। ये बढ़ी हुई कीमतें आज यानि 21 मार्च से लागू हो जाएंगी। आपको बता दें इन कीमतों में 4 से 5 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की गई है। दूध की ये बढ़ी हुई कीमतें प्रदेश के 12 जिलों में लागू होंगी। बाकी जिलों में क्षेत्रीय दुग्ध संघ की ओर से दाम बढ़ाए जाएंगे।

Advertisment

आपको बता दें भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने फुल क्रीम दूध की कीमत 4 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई है। यानि आधा लीटर सांची दूध का फुल क्रीम का लाल पैकेट जो 27 रुपए का मिलता था, वो अब 29 रुपये का कर दिया गया है। करीब ढाई साल बाद दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। वहीं दूध के दाम में बढ़ोतरी से लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा।

बताया जा रहा है कि बीते दिनों दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिस संबंध में प्रशासनिक अनुमति के बाद नई दरें लागू कर दी गई हैं। हालांकि किसानों के खरीदी भाव में भी बढ़ोतरी की गई है। आपको बता दें कि अकेले भोपाल शहर में रोजाना करीब ढाई लाख लीटर सांची दूध की खपत होती है। जबकि सभी 12 जिलों की बात करें तो करीब साढे 3 लाख लीटर सांची दूध की डिमांड है।

किस पर कितने बढ़े दाम —

  • फुल क्रीम दूध (गोल्ड) 500 ML की कीमत 27 रुपए से बढ़कर 29 रुपए
  • फुल क्रीम दूध (गोल्ड) 1 लीटर 53 रुपए से बढ़कर 57 रुपए
  • स्टेंडर्ड दूध (शक्ति) 500 ML 25 रुपए से बढ़कर 27 रुपए
  • टोंड दूध (ताजा) 22 रुपए से बढ़कर 24 रुपए
  • डबल टोंड दूध (स्मार्ट) 20 रुपए से बढ़कर 22 रुपए
  • डबल टोण्ड दूध (स्मार्ट) 200 ML 9 रुपए से बढ़कर 10 रुपए
  • चाह दूध 1 लीटर 48 रुपए से बढ़कर 53 रुपए
  • चाय स्पेशल दूध 1 लीटर 43 रुपए से बढ़कर 47 रुपए हुई कीमत
Advertisment

publive-image

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें