भोपाल। कोरोना महामारी के बीच आम आदमी लगातार महंगाई की मार झेल रहा है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब अमूल ने भी दूध के दामों में बढोत्तरी की है।
2 रुपए तक की बढ़ोतरी
इंदौर और जबलपुर में सभी उत्पाद पर 2 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद शहर में अमूल गोल्ड के 500 ग्राम दूध के पैकेट की कीमत 27 से बढ़कर 28 रुपए हो गई है। वहीं अब अमूल दही का 400 ग्राम का पैकेट 28 रुपए में मिलेगा। जबकि मार्केट लीडर सांची Sanchi Milk MP नेे कोई भी परिवर्तन नहीं किया है।
सबसे ज्यादा सांची की बिक्री
भोपाल में पैकेट वाले दूध में सबसे ज्यादा बिक्री मार्केट लीडर सांची की होती है। रोजाना लगभग 3 लाख लीटर से ज्यादा दूध बिकता है। आप को बता दें कि मार्केट लीडर सांची के द्वारा रोजाना पूरे भोपाल समेत पूरे प्रदेश में सुबह शाम दूध की आपूर्ति की जाती है।