Advertisment

Sanchi DudhTanker : देश में पहली बार एमपी में दूध टैंकरों पर लगेंगे डिजिटल ताले, लगेगा व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम

दूध के टैंकरों में मिलावट Sanchi Dudh Tanker को रोकने के लिये एम.पी. स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन दूध का संकलन करने वाले टैंकरों में डिजिटल लॉक और व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम लगायेगा।

author-image
Bansal News
Sanchi DudhTanker : देश में पहली बार एमपी में दूध टैंकरों पर लगेंगे डिजिटल ताले, लगेगा व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम

भोपाल। दूध के टैंकरों में मिलावट Sanchi Dudh Tanker को रोकने के लिये एम.पी. स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन दूध का संकलन करने वाले टैंकरों में डिजिटल लॉक और व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम लगायेगा। पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने आज डेयरी फेडरेशन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए बताया कि ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा।

Advertisment

मंत्री पटेल ने कहा कि लम्बे समय से दूध के टैंकरों में मिलावट की शिकायतें मिल रही थीं। इससे मिलावट पर प्रभावी अंकुश लगेगा और दूध की गुणवत्ता बरकरार रहेगी। अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया, प्रबंध संचालक शमशुद्दीन और वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद थे।

8 लाख 35 हजार 959 लीटर दूध किया संकलित
मंत्री पटेल ने बताया कि अप्रैल-जून, 2021 में प्रदेश के दुग्ध संघों द्वारा 8 लाख 35 हजार 959 लीटर दूध संकलित किया गया। इनमें भोपाल दुग्ध संघ द्वारा 2 लाख 87 हजार 333, इंदौर दुग्ध संघ द्वारा 3 लाख 12 हजार 369, उज्जैन दुग्ध संघ एक लाख 37 हजार 122, ग्वालियर दुग्ध संघ 22 हजार 290, जबलपुर दुग्ध संघ 49 हजार 285 और बुंदेलखण्ड दुग्ध संघ द्वारा 27 हजार 560 लीटर दूध का संकलन किया गया।

दूध दूसरे राज्यों को भेजा गया
इस अवधि में दुग्ध संघों द्वारा 5 लाख 99 हजार 810 लीटर दूध का विक्रय किया गया, जिनमें सर्वाधिक विक्रय 2 लाख 82 हजार 299 भोपाल दुग्ध संघ द्वारा और 2 लाख 11 हजार लीटर इंदौर दुग्ध संघ द्वारा किया गया। विक्रय से बचा हुआ 2 लाख 36 हजार 149 लीटर दूध दूसरे राज्यों को भेजा गया।

Advertisment
News madhya pradesh country digital animal husbandry Dairy Development Minister Prem Singh Patel Dairy Federation first time in country install digital lock MAP milk tanker milk tankers Sanchi Doodh Sanchi Dudh Tanker Sanchi Dudh Tanker MP State Co-operative Dairy Federation tanker tankers collecting milk vehicle tracking system
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें