Advertisment

खरगोन: सनावद नगर पालिका में बीजेपी पार्षद राजेश अंजाने और CMO राजेंद्र मिश्रा के बीच कहासुनी, सीएमओ की तबीयत बिगड़ी

Sanawad Nagar Palika Video Viral: सनावद नगर पालिका में बीजेपी पार्षद राजेंद्र मिश्रा और CMO राजेंद्र मिश्रा के बीच कहासुनी हुई। एमडी जैन कॉलोनी में अवैध नल कनेक्शन की कार्रवाई को लेकर शुरू हुई बातचीत तीखी बहस में बदल गई।

author-image
Rahul Garhwal
Sanawad Nagar Palika Video Viral CMO Rajendra Mishra BJP Councilor Rajesh Anjane

रिपोर्ट - सुनील जायसवाल

Rajesh Anjane Vs Rajendra Mishra: बड़वाह में सनावद नगर पालिका CMO के ऑफिस में बीजेपी पार्षद राजेश अंजाने और सीएमओ राजेंद्र मिश्रा के बीच कहासुनी हो गई। परेशान CMO ने बहस के दौरान अपशब्द तक कह डाले। इसके बाद सीएमओ की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना के बाद नगर पालिका के कर्मचारी बीजेपी पार्षद के खिलाफ लामबंद हो गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisment

पार्षद के सामने हाथ जोड़ते रहे CMO

बीजेपी पार्षद राजेश अंजाने ने सीएमओ राजेंद्र मिश्रा को अपने वार्ड नंबर-2 एमडी जैन कॉलोनी में अवैध नल कनेक्शन की कार्रवाई को लेकर बातचीत शुरू की। लेकिन पार्षद अंजने आक्रोशित होकर बहस करने लगे। पार्षद के सामने सीएमओ हाथ जोड़ते रहे। फिर आपा खोकर सीएमओ ने अपशब्द भी कह डाले। फिर वे गश खाकर गिर गए।

पार्षद ने भी किया अपशब्दों का इस्तेमाल

पार्षद राजेश अंजाने ने CMO से बात करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने सीएमओ से कहा कि मैंने विधायक के सामने अवैध नल कनेक्शन काटने की बात क्या कही आप तो मेरे ही वार्ड में से शुरुआत करने पहुंच गए। मुझे टारगेट बनाया। नल कनेक्शन काटने वाले कर्मचारियों के बारे में भी पार्षद ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया।

सीएमओ बोले- मैं पार्षदों के धरने से परेशान

सीएमओ राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि मैं अब अपने कर्मचारियों को गली नहीं खिलवाऊंगा। आज से वसूली बंद कर देंगे। पार्षद अंजाने ने कहा कि अगर नहीं संभलती है नगर पालिका तो जाते क्यों नहीं। इतनी बातों के साथ सीएमओ ने पार्षद को समझाते हुए उनके पैरों में हाथ जोड़ लिए और रोते हुए कहा कि आप मुझ पर दबाव न बनाएं। पहले ही मैं पार्षदों के धरने से परेशान हूं। मुझे पत्रकारों को भी जवाब देना है। तुम मुझे कार्रवाई के नाम पर परेशान कर रहे हो।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी: 10 SDM समेत 158 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

कुर्सी पर गश खाकर गिरे सीएमओ

[caption id="attachment_728238" align="alignnone" width="618"]CMO Rajendra Mishra अस्पताल में भर्ती सीएमओ राजेंद्र मिश्रा[/caption]

बातचीत के दौरान सीएमओ राजेंद्र मिश्रा अपने सीने को दबाते हुए कुर्सी पर बैठते ही गश खाकर गिर गए। सीएमओ को गिरता देख कर्मचारियों ने उन्हें जमीन से उठाया और ऑटो से हॉस्पिटल ले गए। थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने भी सीएमओ राजेंद्र मिश्रा का हालचाल जाना।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:नए साल के पहले दिन प्रदेश में शीतलहर, जनवरी में 22 दिन चलेगी शीतलहर

Rajesh Anjane Vs Rajendra Mishra BJP Councilor Rajesh Anjane Vs CMO Rajendra Mishra Sanawad Municipality Sanawad Municipality CMO Rajendra Mishra CMO Rajendra Mishra health protest of employees against BJP councilor Rajesh Anjane
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें