Advertisment

Samudrik Shastra: दांतों की बनावट बताएगी जीवन में पैसा मिलेगा या नहीं! कैसे हैं आपके दांत

सामुद्रिका शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के दांतों की बनावट से उसके भाग्य, धन और उसके जीवन के सुख-दुःख के बारे में जाना जा सकता है।

author-image
Preeti Dwivedi
Samudrik Shastra: दांतों की बनावट बताएगी जीवन में पैसा मिलेगा या नहीं! कैसे हैं आपके दांत

Teeth Personality Test: व्यक्ति के भविष्य के बारे में पता करने के लिए ज्योतिष में कई तरीके होते हैं। इन्हीं में से एक है सामुद्रिक शास्त्र। सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) में व्यक्ति की शारीरिक बनावट के आधार पर उसके व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है।

Advertisment

इसी क्रम में आज हम बात करेंगे दांतों की बनावट के बारे में। सामुद्रिका शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के दांतों की बनावट से उसके भाग्य, धन और उसके जीवन के सुख-दुःख के बारे में जाना जा सकता है।

छोटे दांत वालों का व्यक्तित्व

सामुद्रिका शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के दांत आकार यानि साइज में छोटे होते हैं तो ऐसे जातक बेहद मतलबी और लालची प्रवृत्ति के होते हैं। ऐसे लोग अपने स्वार्थ के चक्कर में कुछ भी कर गुजरते हैं। ऐसे लोग चापलूस होते हैं। काम निकालने के लिए मीठी—मीठी करने में पीछे नहीं रहते। काम निकलते ही रंग बदल लेते हैं। यानि ऐसे लोग काम निकलते ही गिरगिट की तरह रंग बदलने में पीछे नहीं होते।

अधिक चौड़ाई के दांत वालों का व्यक्तित्व

जिन लोगों के दांत अधिक चौड़े होते हैं, यानि उनके दांतों की चौड़ाई ज्यादा होती है। ऐसे लोगों के बारे में कहा जाता है कि वे अपनी बात करने में हिचकिचाते नहीं है। बल्कि ऐसे लोग स्वाभिमानी प्रवृत्ति के होते हैं। यानि ये अपनी बात पर अड़िग रहते हैं। साथ ही किसी से डरते भी नहीं हैं। ऐसे लोग समाज में भी खूब मान-सम्मान हासिल करते हैं।

Advertisment

दांतों के बीच में जगह वालों का व्यक्तित्व

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के दांतों के बीच में गेप होता है ऐसे लोग बेहद चतुर और बुद्धिमान होते हैं। हालांकि ये दूसरों से तो अच्छे से व्यवहार करते हैं लेकिन उतने ही आलसी प्रवृत्ति के भी होते हैं। यानि ऐसे लोग खुद काम नहीं करना चाहते। बल्कि माता—पिता की पैत्रिक संपत्ति का लाभ उठाने की लालसा रखते हैं। ये इन जातकों की सबसे गंदी आदत होती है।

सफेद, सुन्दर दांत वालों का व्यक्तित्व

जिन जातकों के दांत सफेद और सुंदर होते हैं ऐसे व्यक्ति किस्मत के धनी होते हैं। इनके स्वभाव की बात करें तो ये काफी मिलनसार भी होते हैं। जीवन में भरपूर सुख समृद्धि इन्हें मिलती है। तो वहीं इन्हें पूरी भौतिक सुख-सुविधाएं भी मिलती हैं। ऐसे लोगों को जीवन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होती। हालांकि ऐसे जातक थोड़े भावुक प्रवृत्ति के होते हैं। यानि ये दयालु भी होते हैं। यहीं वजह है कि ये दूसरों की गलत बातों पर भी जल्दी य​कीन कर बैठते हैं और धोखा खा जाते हैं। इसलिए इन्हें थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।

Samudrik Shastra, teeth shape astrology, Samudrik Shastra in hindi,  teeth shape astrology in hindi, teeth shape Astrology, Teeth Personality Test, hindi news, jyotish, bansal news, सामुद्रिक शास्त्र 

Advertisment
hindi news Bansal News सामुद्रिक शास्त्र jyotish Samudrik Shastra samudrik shastra in hindi Teeth Personality Test teeth shape astrology teeth shape astrology in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें