Advertisment

Samudra Shastra Lines of Feet : पैर की रेखाएं भी बताती है भविष्य! क्या होते हैं चक्र, ये रेखाएं देती हैं राजा जैसे जीवन के संकेत

Samudra Shastra: पैर की रेखाएं भी बताती है भविष्य! क्या होते हैं चक्र, ये रेखाएं देती हैं राजा जैसे जीवन के संकेत samudra-shastra-the-lines-of-the-feet-also-tell-the-future-what-are-the-chakras-these-lines-give-signs-of-life-like-a-king

author-image
Preeti Dwivedi
Samudra Shastra Lines of Feet :  पैर की रेखाएं भी बताती है भविष्य! क्या होते हैं चक्र, ये रेखाएं देती हैं राजा जैसे जीवन के संकेत

भोपाल। व्यक्ति चाहे Samudra Shastra lines of feet कोई भी हो। अपने भविष्य को लेकर हर कोई चिंतित रहता है। ऐसे में हम अपने हाथ ​की बनी रेखाओं से अपना भविष्य तलाशने लगते हैं। क्या आप जानते हैं कि हाथ की लकीरों के अलावा पैर की रेखाएं भी आपका भविष्य बताती हैं। जी हां समुद्र शास्त्र में बताया गया है कि हमारे पैरों की रेखाएं भी हमारा भविष्य बता सकती है।
समुद्र शास्त्र में माथे और पैर की रेखाओं, शरीर के विभिन्न अंगों की बनावट, तिल, निशानों आदि के जरिए व्यक्ति के आचार-विचार, व्यवहार के बारे में जानने का तरीका बताया गया है। समुद्र शास्त्र में बताया गया है कि हमारे पैरों में मौजूद कुछ निशान और रेखाएं हमारे लिए काफी शुभ होती हैं। यह निशान-रेखाएं व्यक्ति को अपार धन-दौलत दिलाती है और साथ ही नौकरी या रोजगार के क्षेत्र में में अच्छा मुकाम दिलाती है।

Advertisment

क्या कहती हैं पैर की रेखाऐं —

- यदि आपके पैर में कोई रेखा मध्य से, मध्यमा यानि बीच की अंगुली तक जाती है। तो ऐसे लोगों को जीवन में सुख-सुविधाओं की कोई कमी नहीं होती है। उन्हें भरपूर धन और सुखी और पारिवारिक जीवन में सहयोग मिलता है।

- जिस व्यक्ति के पैरों में शंख, चक्र, मछली, कमल के फूल जैसे निशान होते हैं। उसे बहुत भाग्यशाली माना जाता है। ऐसा व्यक्ति धार्मिक-आध्यात्मिक जीवन में कभी न कभी कोई बड़ा स्थान प्राप्त करता है। इतना ही नहीं वह समाज में अच्छी खासी प्रतिष्ठा प्राप्त करता है।

- व्यक्ति के पैरों में पाए जाने वाले छत्र, चक्र, झंडा, स्वास्तिक, कुंडल, रथ जैसे शुभ चिह्न उसके राजा के समान जीवन को दर्शाते हैं। समुद्र शास्त्र में ऐसे व्यक्ति को भविष्य में बनने वाले सम्राट के रूप में देखा जाता है। ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री का पद भी मिल सकता है।

Advertisment

- पैर के अंगूठे में खड़ी रेखा हो तो वह विवाह के मामले में बहुत भाग्यशाली होता है। ऐसे लोगों की शादी जल्द होती है और उसे एक बहुत ही प्यारा साथी मिल जाता है।

-दाहिने पैर में माला, अंकुश, चक्र का चिन्ह होने पर व्यक्ति को उच्च पद प्राप्त न होने पर भी उसका जीवन राजाओं की तरह धन और वैभव के बीच व्यतीत होता है।

hindi news bansal mp news bansal news today topnews Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi Astrology bansal mp news today dharam news spiritual Religion News bansal dharam news Auspicious Marks In Foot Foot Lines importance in oceanography lines of feet Lucky Signs in Foot Pair ki Rekhaon Se Jane Bhavishya Samudra Shastra Samudra Shastra Lines of Feet Samudrik Shastra tell future
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें