Samsung Galaxy Watch Update हाथ में हाईटेक घड़ी पहनने का शौक रखने वालों के लिए यह खबर है। वैसे तो घड़ी पहनने का शौक रखने वालों के लिए मार्केट में कई तरह की नार्मल व स्मार्ट वॉच हैं, लेकिन यदि इनमें थोड़ा सा पदलाव हो जाए तो क्या कहने। कुछ इसी तरह का बदलाव आने वाले साल में सैमसंग कंपनी अपनी सैमसंग गैलेक्सी वॉच के मॉडल में कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक इस बदलाव के लिए कंपनी ने बीते साल ही एक समिति का गठन किया है, जो इस बदलाव को अमल में लाने के लिए काम कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह बदलाव अगले साल तक कंपनी की वॉच में कर दिया जाएगा। जिसके बाद से यह वॉच पहनने वाले लोगों के अलग अहसास मिल सकेगा। Micro LED future
दरअसल, सैमसंग स्मार्ट वियरेबल्स मोबाइल हार्डवेयर के बारे में ऐसी सूचनएं मिल रही हैं कि सैमसंग गैलेक्सी वॉच मॉडल में अगले साल तक माइक्रोएलईडी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा इसीलिए भी मुमकिन माना जा रहा है क्योंकि कंपनी अभी माइक्रोएलईडी के साथ प्रीमियम टीवी की रेंज मार्केट में सप्लाई कर रही है। जिसके चलते स्मार्टवॉच के लिए भी यह व्यावसायिक बदलाव किया जाना संभव हो सकता है। सूत्रों ने दावा किया है कि कंपनी ने जिस टीम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है, उसे अपना काम किए जाने के लिए इसी साल की डेडलाइन दी गई है, जिसके बाद से माना जा रहा है कि अगले साल सैमसंग गैलेक्सी वॉच मॉडल में बदलाव किया जा सकता है। Apple Watch
यहां बता दें कि चमक और ऊर्जा दक्षता के मामले में माइक्रोएलईडी पैनल ओएलईडी से भी बेहतर माना जाता है। साथ ही इसके अन्य भी कई फायदे होते हैं, जैसे- ओएलईडी से माइक्रो एलईडी अपनाने पर बेहतर कलर मिलते हैं। साथ ही बिजली की कम खपत के साथ ही डिस्प्ले की खूबसूरती निखरकर सामने आती है। ईसी को देखते हुए कहा जा रहा है कि विश्व की बड़ी कंपनी Apple भी कथित तौर पर माइक्रो एलईडी के लिए परिवर्तन किए जाने पर विचार कर रही है। इस दिशा में अगले साल तक यह बदलाव देखने को मिल सकता है। कंपनी का मानना है कि एक बार यह बदलाव होने के बाद निश्चित रूप से गैलेक्सी वॉच में 2024 तक माइक्रो एलईडी देखने के लिए मिल सकती है। Samsung’s Galaxy Watch