/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Samsung-Galaxy-Z-Flip-5-Fold-5.jpg)
दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर Samsung अपने प्रमुख स्मार्टफोन मॉडल Galaxy Z Flip 5 और Fold 5 का विनिर्माण भारत में करेगा। कंपनी इस फोल्डेबल फोन से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी मजबूती बनाना चाहती है।
18 अगस्त को होगी पेश
Samsung की योजना अपने सबसे महंगे उपकरणों को भारतीय बाजार में 18 अगस्त को पेश करने की है। इनके लिए बुकिंग 27 जुलाई की मध्यरात्रि से होगी।
भारत में किया जाएगा विनिर्माण
Samsung दक्षिण-पश्चिम एशिया के अध्यक्ष और CEO जे बी पार्क ने कहा, ‘‘Galaxy Z Flip 5 और Fold 5 दोनों का विनिर्माण भारत में नोएडा कारखाने में किया जाएगा।’’
बाजार शोध और विश्लेषण फर्म टेकआर्क का अनुमान है कि फोल्डेबल स्मार्टफोन की 2023 में कुल स्मार्टफोन बाजार में लगभग 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। इसका मतलब है कि वर्ष 2023 में भारत में 6.35 लाख से अधिक फोल्डेबल स्मार्टफोन बेचे जाएंगे।
भारत में विनिर्माण दिसंबर में शुरू हुआ था
सैमसंग ने फोल्ड 4 और फ्लिप 4 सीरिज के उत्पादों का भारत में विनिर्माण दिसंबर में शुरू किया था। इन उत्पादों को बाजार में उतारने के 4 महीने बाद भारत में इनका उत्पादन शुरू हुआ था।
सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू पुल्लन ने कहा कि भारत में उपभोक्ताओं को शुरुआत से ही ‘मेड इन इंडिया’ Galaxy Z Flip 5 और Fold 5 फोन मिलेंगे। Galaxy Fold 5 का दाम 1.54 लाख से 1.85 लाख रुपये के बीच होगा।
एक बाजार अनुसंधान फर्म के मुताबिक, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सैमसंग सबसे आगे रही है। कंपनी 5G उपकरणों के मामले में भी 24 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है।
पानी में नहीं होगा खराब
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन चिपसेट और आईपीएक्स 8 प्रमाणन से लैस हैं। यानि कि ये दोनों फोन पानी से सुरक्षित हैं और 1.5 मीटर गहरे पानी में आधे घंटे तक डूबे रहने के बाद भी खराब नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें:
Chanakya Tips: बिजनेस में सफलता पाने के लिए चाणक्य की इन 3 बातों का रखें ध्यान, मिल सकता है अपार धन
CG News: संविदाकर्मियों को लेकर बड़ी खबर, CM भूपेश बघेल इस दिन कर सकते हैं नियमितिकरण की बड़ी घोषणा
Galaxy Z Flip 5, Galaxy Fold 5, Samsung Smartphone, Samsung Galaxy Z Flip 5
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें