Advertisment

Samsung Galaxy S25 Ultra Discount: Samsung S25 Ultra पर भारी डिस्काउंट और बंपर ऑफर्स, अभी चेक करें डील

Samsung Galaxy S25 Ultra Discount: Amazon और Flipkart पर Samsung Galaxy S25 Ultra Discount मिल रहे बंपर डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील samsung-s25-ultra-discount-amazon-flipkart-bank-exchange-offers-azx

author-image
Ashi sharma
Samsung Galaxy S25 Ultra Discount

Samsung Galaxy S25 Ultra Discount

Samsung Galaxy S25 Ultra Discount: अगर आप Samsung का पॉपुलर फोन Galaxy S25 Ultra खरीदने का सोच रहे हैं, तो Amazon और Flipkart दोनों बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस फोन पर बड़ा डिस्काउंट और कई ऑफर्स मिल रहे हैं। इस प्रीमियम 5G स्मार्टफोन को खरीदने से पहले दोनों वेबसाइट्स पर अवेलेबल डील्स को कंपेयर करने के बाद खरीदें।

Advertisment

Samsung S25 Ultra Price-Discount

Samsung Galaxy S25 Ultra का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट Flipkart पर ₹1,29,999 में मिल रहा है, जबकि Amazon पर ये फोन 9% की छूट के साथ ₹1,17,999 में मिल रहा है।

Bank Offers and EMI

Flipkart

Axis Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5% का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, Bajaj Finserv के तहत नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी अवेलेबल है, जिससे आप बिना किसी एक्सट्रा चार्ज के आसान किश्तों में फोन खरीद सकते हैं।

इसके साथ ही, सभी बैंकों के लिए कार्डलेस EMI सुविधा भी दी जा रही है, जिससे आप बिना क्रेडिट/डेबिट कार्ड के भी EMI पर खरीदारी कर सकते हैं।

Advertisment
Payment OptionBenefits
  Axis Bank Credit Card  5% cashback on payment
  Bajaj Finserv EMI  No-cost EMI option available (no extra charges)
  Cardless EMI  Available for all banks (no credit/debit card required for EMI payments)

यह भी पढ़ें-Best Earbuds Under 2000: 2 हजार रुपये से कम के बेस्ट ईयरबड्स, साउंड से लेकर बैटर सब जबरदस्त

Amazon

Amazon पर HDFC बैंक डेबिट कार्ड और ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा, इससे आप Samsung S25 Ultra को और सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, Amazon Pay Later से खरीदार बिना किसी एक्ट्रा अमाउंट के आसान किश्तों में इस प्रीमियम फोन को खरीद सकते हैं

Advertisment
Payment MethodBenefits
  HDFC Bank Debit Card  Special discount on purchase
  ICICI Bank Credit Card  Additional discount offers available
  Amazon Pay Later  Interest-free EMI options with no extra charges

Exchange Offers

अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके नया Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो Amazon और Flipkart दोनों पर आपको एक्सचेंज ऑफर्स मिल जाएंगे।

इस फोन पर Amazon ₹69,150 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रहा है, वहीं, Flipkart पर ₹45,150 तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जो Amazon के मुकाबले कम है।

Advertisment

हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर डिपेंड करेगा, इसलिए खरीदारी से पहले दोनों प्लेटफॉर्म पर अपने डिवाइस की एक्सचेंज वैल्यू जरूर चेक कर लें।

E-commerce PlatformExchange OfferKey Difference
  Amazon  Up to ₹69,150 exchange discount  Higher exchange value
  Flipkart  Up to ₹45,150 exchange bonus  Lower than Amazon by ₹24,000

यह भी पढ़ें- OnePlus 13s Sale: OnePlus के इस दमदार फ्लैगशिप फोन पर 8000 का भारी डिस्काउंट, बैंक ऑफर के साथ एक्सचेंट ऑफर अवेलेबल

Samsung S25 Ultra Samsung S25 Ultra price Samsung S25 Ultra discount S25 Ultra offers on Amazon S25 Ultra deals on Flipkart S25 Ultra bank offers S25 Ultra exchange offer where to buy S25 Ultra S25 Ultra price in India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें