Advertisment

Samsung Latest Smartphone: भारत में आज लॉन्च होगा सैमसंग का नया मॉडल, जानें फीचर्स और कीमत

author-image
Bansal news
Samsung Latest Smartphone: भारत में आज लॉन्च होगा सैमसंग का  नया मॉडल, जानें फीचर्स और कीमत

Samsung Latest Smartphone : आज यानि 7 जुलाई का साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग भारत में एक और एम सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लॉन्च होने वाले इस फोन का नाम है Samsung Galaxy M34 5G इसके लॉन्च इवेंट को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ इसके यूट्यूब और सोशल मीडिया चैनलों पर आज सुबह 11:30 बजे से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

Advertisment

आइए जानते हैं इस नए Smartphone के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में.. 

कीमत

लीक हुई जानकारी की मानें तो भारत में Samsung के इस नए स्मार्टफोन Galaxy M34 5G की कीमत 18,000 और 19000 के बीच हो सकती है। इस फोन को लॉन्च होनें के बाद आप इसे Amazon पर ऑर्डर कर सकेंगे।

प्रोसेसर

सात जुलाई को लॉन्च होने जा रहे इस Smartphone में आपको latest ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में Android 13 के साथ इस फोन को रन कराने के लिए Exynos 1280 SoC दिया जा सकता है। जो 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ देखने को मिलता है।

डिस्प्ले

डिस्प्ले की हम बात करें तो Samsung स्मार्टफोन में अभी तक अच्छे डिस्प्ले देखनें को मिले हैं।

Advertisment

ऐसे में Galaxy M34 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच स्केल होने की पुष्टि की गई है। जो यूजर्स को बहुत ही शानदार पिक्चर क्वालिटी देता है।

कैमरा

इस फोन में आपको ट्रिपल यूनिट कैमरा मिल सकता है। 50 मेगापिक्सेल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सेल सेंसर शामिल होने की संभावना है।

इसके साथ ही अच्छी सेल्फ़ी लेने के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का फ्रन्ट कैमरा भी मिल सकता है।

Advertisment

बैटरी

इन दिनों यूजर्स के लिए जो चीज सबसे ज्यादा मायनें रखती है, वह है बैटरी परफॉरमेंस। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए Galaxy M34 5G में 25W वायर्ड चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी होने का दावा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: 

Defamation Case: मोदी सरनेम मानहानि मामले में आज हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला, क्या राहुल गांधी को मिलेगी राहत

PM Modi MP Visit: 1 अगस्त को पीएम मोदी एक बार फिर से आ सकते हैं मप्र , जानिए वजह

Advertisment

Nioda News: फर्जी कंपनी बनाकर बैंकों से 23 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, पढ़ें विस्तार से

Happy Birthday Captain Cool: फौजी के सपने से बनें क्रिकेट के सुपरस्टार, माही का 42वां बर्थडे आज 

Noida News: स्कूल टीचर ने कटवा दिए 12 छात्रों के बाल, जानें क्या है पूरा मामला

Samsung Galaxy M34, Galaxy M34 5G, Samsung Galaxy M34 5G launch in India, Galaxy M34 5G launch in India, Latest Galaxy M34 5G Latest Galaxy M34 5G, Latest Samsung Smartphone, Latest Smartphone, Samsung Galaxy 5G, Samsung Galaxy , Samsung Galaxy M34 5G, new model Samsung Galaxy M34 5G, सैमसंग स्मार्टफोन 

Samsung Galaxy Latest Smartphone Galaxy M34 5G Galaxy M34 5G launch in India Samsung Galaxy M34 5G सैमसंग स्मार्टफोन Latest Galaxy M34 5G Latest Galaxy M34 5G Latest Samsung Smartphone new model Samsung Galaxy M34 5G Samsung Galaxy 5G Samsung Galaxy M34 Samsung Galaxy M34 5G launch in India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें