Advertisment

Samsung Galaxy Z Fold 6 5G: फेस्टिव सीजन पर Samsung के इस फोन पर मिल रही है भारी छूट, जानें ऑफर और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Z Fold 6 5G: फेस्टिव सीजन 2025 में Samsung Galaxy Z Fold 6 5G पर धमाकेदार ऑफर शुरू हो गए हैं। अमेजन पर यह प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट, बैंक कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहा है।

author-image
Shaurya Verma
Samsung Galaxy Z Fold 6 5G price drops Amazon offer discount hindi news zxc (1)

हाइलाइट्स

  • Samsung Galaxy Z Fold 6 5G पर छूट
  • Amazon पर मिल रहा है 25,000 रुपए का डिस्काउंट
  • एक्सचेंज ऑफर में पाएं ₹42,350 तक का बोनस
Advertisment

Samsung Galaxy Z Fold 6 5G:  फेस्टिव सीजन (Festive Season Sale 2025) से पहले सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 6 5G पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन (Amazon Offer on Samsung Galaxy Z Fold 6) पर यह प्रीमियम फोन अब भारी छूट, बैंक कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध है।

लॉन्च के समय इस डिवाइस की कीमत ₹1,64,999 रखी गई थी। लेकिन अब आप इसे ₹1,20,000 से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी डील, ऑफर और Samsung Galaxy Z Fold 6 5G Specifications।

Amazon पर Samsung Galaxy Z Fold 6 5G की कीमत और ऑफर

लॉन्च प्राइस: ₹1,64,999

Samsung स्टोर प्राइस: ₹1,49,999

Amazon डिस्काउंट प्राइस: ₹1,24,999 (₹25,000 की सीधी छूट)

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड कैशबैक: 5% तक, जिसके बाद कीमत ₹1,20,000 से कम हो जाएगी।

Advertisment

EMI ऑप्शन: ₹6,060 प्रति माह से शुरू

Exchange Offer: पुराने फोन पर ₹42,350 तक का एक्सचेंज वैल्यू

यानी अगर आप बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाते हैं तो Galaxy Z Fold 6 5G आपको और भी कम कीमत में मिल सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 5G स्पेसिफिकेशन

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.3 इंच AMOLED कवर स्क्रीन + 7.6 इंच इनर मेन AMOLED स्क्रीन
रिफ्रेश रेट120Hz (दोनों स्क्रीन)
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3
रैम और स्टोरेज12GB RAM + 512GB स्टोरेज
बैटरी4,400mAh
रियर कैमरा50MP मेन + 12MP अल्ट्रा वाइड + 10MP टेलीफोटो
फ्रंट कैमरा10MP (कवर) + 4MP (अंडर डिस्प्ले)
डिजाइनटिकाऊ हिंज, प्रीमियम लुक
OSAndroid आधारित One UI

कैमरा और परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy Z Fold 6 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP मेन कैमरा शानदार डिटेल कैप्चर करता है। 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 10MP टेलीफोटो लेंस प्रोफेशनल फोटोग्राफी का अनुभव देते हैं। वहीं, 10MP और 4MP के डुअल फ्रंट कैमरे वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए बेहतरीन हैं।

Advertisment

Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ यह स्मार्टफोन स्मूद मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बेहतरीन है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 5G एक्सचेंज ऑफर

अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको ₹42,350 तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। हालांकि, सटीक वैल्यू आपके पुराने डिवाइस की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।

एक नजर में

अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Samsung Galaxy Z Fold 6 5G Amazon Offer आपके लिए बेहतरीन मौका है। लॉन्च के मुकाबले अब यह डिवाइस ₹45,000 से भी ज्यादा सस्ता मिल रहा है। बैंक डिस्काउंट, EMI और एक्सचेंज ऑफर को मिलाकर यह डील टेक लवर्स के लिए एक शानदार अवसर है।

Advertisment

UGC NET Certificate 2025: NTA ने जारी की UGC NET जून 2025 सर्टिफिकेट, ऐसे करें डाउनलोड, जानें क्या हैं फायदे 

ugc-net-june-2025-certificate-download-benefits hindi news zxcugc-net-june-2025-certificate-download-benefits hindi news zxc

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET जून 2025 परीक्षा का सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार 25 से 29 जून 2025 तक आयोजित यूजीसी नेट जून परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे, वे अब अपना UGC NET Certificate 2025 आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Samsung Galaxy Z Fold 6 5G Price Samsung Galaxy Z Fold 6 5G Amazon Offer Samsung Galaxy Z Fold 6 Discount Samsung Galaxy Z Fold 6 5G Exchange Offer Samsung Foldable Phone 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें