हाइलाइट्स
- सैमसंग गैलेक्सी S25 FE में मिलेगा दमदार कैमरा और बैटरी
- Galaxy Tab S11 आएगा 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ
- एप्पल iPhone लॉन्च से ठीक पहले सैमसंग ने खेला बड़ा दांव
Samsung Galaxy S25 FE and Galaxy Tab 11 Launch: स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने अपने अगले बड़े इवेंट की तारीख तय कर दी है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि 4 सितंबर 2025 को होने वाले Galaxy Unpacked Event में नए प्रीमियम डिवाइस लॉन्च किए जाएंगे। इस लाइनअप में Galaxy S25 FE और Galaxy Tab S11 जैसे फ्लैगशिप लेवल के प्रोडक्ट्स को रिलीज किया जाएगा। दोनों ही डिवाइस Android 16 और सैंमसंग के One UI 8.0 पर चलेंगे और लंबे वक्त तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट देने का वादा लेकर आ रहे हैं।
कहां देख सकते हैं लाइव इवेंट
सैमसंग का Galaxy Unpacked Event 2025 पूरी तरह ऑनलाइन इवेंट होगा। यह भारतीय समयानुसार 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे और अमेरिकी समयानुसार सुबह 5:30 बजे से शुरू होगा। इवेंट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। टेक एंथुजियास्ट की नजर इस इवेंट पर इसलिए भी है क्योंकि यह Apple iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से महज पांच दिन पहले आयोजित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Amazon Great Indian Festival 2025: बड़े ऑफर्स, नए लॉन्च के साथ प्राइम मेंबर्स को मिलेगा एक्सक्लूसिव एक्सेस
Galaxy S25 FE के स्पेसिफिकेशन
Galaxy S25 FE को सैमसंग अपने Fan Edition मॉडल के रूप में लेकर आ रहा है। इसमें 6.7 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 120Hz refresh rate और Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन मिलेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। फ्रंट कैमरा 12MP का हो सकता है जो हाई-क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बनाया गया है।
💙 Like this post for exclusive updates and join us at Samsung Galaxy Event on September 4, 2025.
Trust us, you don’t want to miss this! pic.twitter.com/2CQJMIKc1g
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) August 27, 2025
बैटरी और परफॉर्मेंस अपग्रेड की बात करें तो…
इस बार Galaxy S25 FE में 4,900mAh की बैटरी दिए जाने की चर्चा है, जो इसके पिछले मॉडल Galaxy S24 FE से थोड़ी बड़ी होगी। यह डिवाइस Exynos 2400 प्रोसेसर पर चलेगा। यह चिपसेट पिछले वर्जन की तुलना में ज्यादा पावरफुल और energy efficient माना जा रहा है। सैमसंग ने यह भी साफ किया है कि इस मॉडल को सात साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे, जिससे इसे लॉन्ग टर्म इस्तेमाल किया जा सकेगा।
अब Galaxy Tab S11 को भी जान लेते हैं
इसी इवेंट में Galaxy Tab S11 को भी पेश किया जाएगा। इसमें MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट मिलने की संभावना है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प होगा। यह टैबलेट पावर यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें Wi-Fi 6E, Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 जैसे लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद रहेंगे। बैटरी कैपेसिटी 8,400mAh हो सकती है, जबकि कैमरा सेटअप में 13MP रियर और 12MP फ्रंट सेंसर शामिल होंगे।
Apple एनुअल लॉन्च से पहले Samsung का इवेंट
टेक के दीवानों में इस इवेंट को लेकर सबसे बड़ी चर्चा इस बात की है कि Samsung ने Apple के बड़े लॉन्च से ठीक पहले अपने प्रोडक्ट्स की एंट्री क्यों चुनी। iPhone 17 सीरीज 9 सितंबर को लॉन्च होने वाली है और उससे पहले सैमसंग का यह दांव प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट पर दबदबा जमाने की नजर देखा जा रहा है।
How to Unlock Forgotten Phone Password: फोन का पासवर्ड भूल गए ? तो ऐसे घर बैठे ऐसे खोलें लॉक हुआ स्मार्टफोन…
अक्सर ऐसा होता है कि लोग अपना फोन पासवर्ड (Phone Password) या पैटर्न लॉक भूल जाते हैं। ऐसे में सबसे पहले दिमाग में यही आता है कि अब मोबाइल खबर को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें।