Advertisment

Samsung Galaxy Tab S10 Lite: सैमसंग ने लॉन्च किया 8000mAh बैटरी के साथ नया टैब, जानें स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस

Samsung Galaxy Tab S10 Lite: सैमसंग ने भारत में अपना नया Samsung Galaxy Tab S10 Lite लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ किफायती कीमत में उपलब्ध होगा।

author-image
Shaurya Verma
Samsung Galaxy Tab S10 Lite launch in india price features specifications hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • 10.9-इंच डिस्प्ले और दमदार Exynos 1380 प्रोसेसर
  • 8000mAh बैटरी, S Pen और AI फीचर्स का सपोर्ट
  • 5 सितंबर से भारत में बिक्री होगी शुरू
Advertisment

Samsung Galaxy Tab S10 Lite: सैमसंग ने भारतीय मार्केट में अपना नया टैबलेट Samsung Galaxy Tab S10 Lite लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट कंपनी की Galaxy Tab S10 Series का सबसे किफायती वेरिएंट है। इसमें 10.9-इंच डिस्प्ले, Exynos 1380 प्रोसेसर, 8000mAh बैटरी और S Pen सपोर्ट जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए बनाया गया है जो पढ़ाई, ऑनलाइन क्लासेस, नोट्स बनाने और एंटरटेनमेंट के लिए एक बड़े स्क्रीन वाला टैबलेट चाहते हैं, लेकिन ज्यादा कीमत खर्च नहीं करना चाहते।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite स्पेसिफिकेशन्स

फीचर्सडिटेल्स
डिस्प्ले10.9-इंच WUXGA+ TFT स्क्रीन, 2112 x 1320 पिक्सल रेज़ोलूशन, 600 Nits पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरसैमसंग का इन-हाउस Exynos 1380 चिपसेट
सॉफ्टवेयरAndroid 15 आधारित One UI 7 (7 साल तक अपडेट्स का वादा)
RAM + स्टोरेज6GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज (2TB तक माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट)
कैमरा8MP रियर कैमरा, 5MP फ्रंट कैमरा
बैटरी8000mAh बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग
कनेक्टिविटी5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3
वजन और मोटाई524 ग्राम, 6.6mm मोटाई
कलर ऑप्शनCoral Red, Grey, Silver
स्पेशल फीचरS Pen सपोर्ट (बॉक्स में मिलेगा), कीबोर्ड सपोर्ट (अलग से खरीदना होगा)
Advertisment

Samsung Galaxy Tab S10 Lite के खास फीचर्स

Vision Booster Technology: धूप में भी स्क्रीन क्लियर दिखाई देगी।

S Pen सपोर्ट: नोट्स, ड्रॉइंग और PDF एडिटिंग के लिए बेहतरीन।

AI फीचर्स

Handwriting to Text: आपकी लिखावट को टेक्स्ट में बदल देता है।

Solve Maths: मैथ्स सवाल हल करने में मदद करता है।

Split View: एक साथ दो ऐप्स या डॉक्यूमेंट्स चलाने की सुविधा।

Circle to Search with Google: तुरंत स्क्रीन से ही जानकारी खोज सकते हैं।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite की कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy Tab S10 Lite Price in India का खुलासा लॉन्च के दिन होगा। फिलहाल सैमसंग ने इसकी भारतीय कीमत साझा नहीं की है।

यह टैबलेट दो कॉन्फ़िग्रेशन में मिलेगा:

6GB RAM + 128GB स्टोरेज

8GB RAM + 256GB स्टोरेज

कलर ऑप्शन: Coral Red, Grey और Silver

भारत में इसकी बिक्री 5 सितंबर 2025 से शुरू होगी।

Conclusion

Samsung Galaxy Tab S10 Lite उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो किफायती कीमत पर बड़ा डिस्प्ले, S Pen सपोर्ट, 8000mAh बैटरी और Exynos 1380 प्रोसेसर वाला टैबलेट चाहते हैं। यह स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए परफेक्ट डिवाइस साबित हो सकता है।

Advertisment

September Bank Holidays List 2025: जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक, देखिए पूरी September Festival & Holiday List

september bank holidays list 2025 Navratri durga puja onam pitru paksha hindi news

सितंबर 2025 का महीना धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद खास होने वाला है। इस महीने देशभर के अलग-अलग राज्यों में कई बड़े त्यौहार (Festivals in September 2025) और अवसर मनाए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Samsung Galaxy Tab S10 Lite: Samsung Galaxy Tab S10 Lite launch in India Galaxy Tab S10 Lite specifications Samsung Tab S10 Lite price in India Galaxy Tab S10 Lite features Samsung budget tablet 2025 Galaxy Tab S10 Lite display Exynos 1380 tablet India Samsung tablet with S Pen support Galaxy Tab S10 Lite battery life best tablets for students in India 2025 affordable Samsung tablet for online classes Samsung Galaxy Tab S10 Lite RAM and storage options Android 15 tablet Samsung Galaxy Tab S10 Lite availability
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें