Samsung Galaxy Tab A9 and Tab A9+: कोरियन कंपनी सैमसंग ने भारत में 2 नए टैबलेट लॉन्च किए हैं. बता दें कंपनी ने गैलेक्सी Tab A9 और गैलेक्सी Tab A9+ को बाजार में लाया है.
इन दोनों टैब को आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे. दोनों मॉडल डार्क ब्लू, ग्रे और सिल्वर रंग विकल्पों में पेश किए गए हैं.
अगर आप इससे बड़ी डिस्प्ले वाला टैब देख रहे हैं तो आपको लिए Galaxy Tab A9 Plus बढ़िया है. तो आइए जानते हैं इन दोनों तब की कीमत और स्पेसिफिकेशन:
कीमत
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के ऑफर के अनुसार, गैलेक्सी टैब ए9 की कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले वाई-फाई वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये है, जबकि इसके 5G वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है.
गैलेक्सी टैब A9+ की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वाई-फाई वैरिएंट के लिए 20,999 रुपये है जबकि वाई-फाई + 5जी वेरिएंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है.
स्पेसिफिकेशन Galaxy Tab A9 और Tab A9+ की
Galaxy Tab A9 डिस्प्ले
Galaxy Tab A9 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो का बॉडी डाइमेंशन 211 x 124.7 x 8 मिमी है. इसमें आपको 8.7 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 60hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है.
इस टैब में G99 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है. इसमें आपको माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटका ऑप्शन भी मिलता है. यानि आप स्टोरेज को आराम से बड़ा सकते हैं.
कैमरा
कैमरे की बात करें तो Galaxy Tab A9 में 8MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है. टैबलेट में 5,100 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है.
Galaxy Tab A9+ डिस्प्ले
अगर बात करें Galaxy Tab A9+ की तो इसमें 1,200 x 1,920 px रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11-इंच IPS LCD डिस्प्ले मिलती है.
बैटरी
टैबलेट में 15W चार्जिंग स्पीड वाली बड़ी Li-Po 7040 mAh की बैटरी है. बेस मॉडल की तरह इसमें आपको एंड्रॉइड 13, वन यूआई 5.1 ओएस का सपोर्ट मिलता है. इस तब में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है जो माइक्रोएसडी को भी सपोर्ट करता है.
कैमरा
Galaxy Tab A9+ में 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 8MP का रियर कैमरा है.
ये भी पढ़ें:
World Cup 2023: भारतीय टीम के लिए बड़ी खबर, शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी, जानें पूरी खबर
Crash Diet Side Effects: क्रैश डाइट प्लान से वजन कम होने की बजाय हो सकते हैं ये नुकसान, याद रखें
MP Election 2023: बीएसपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, पथरिया से रामबाई सिंह परिहार को मिला टिकट
Samsung Galaxy Tab A9 and Tab A9+, Samsung Galaxy Tab, Tab, Tab A9 and Tab A9+, Samsung Galaxy Tab A9, Samsung Galaxy Tab A9+, सैमसंग, कोरियन कंपनी सैमसंग, टैबलेट लॉन्च, गैलेक्सी Tab A9+, गैलेक्सी Tab A9, टैब