Samsung Galaxy S25 Series launch : सैमसंग ने अपने लेटेस्ट सीरीज गैलक्सी s 25 की लॉन्चिंग कर दी है इस सीरीज में 3 मॉडल है Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 जिसमे कई फीचर और स्पेसिफिकेशन शामिल है।
Samsung Galaxy S25 Series launch : बुधवार को सैमसंग का साल का सबसे पहले और शानदार इवेंट Galaxy Unpacked Event का आयोजन हुआ| जिसमे सैमसंग ने अपने लेटेस्ट सीरीज के सीरीज के स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 की लॉन्चिंग की
इस सीरीज में हर एक फ़ोन की अपनी स्पेसिफिकेशन और प्रीमियर फीचर है ऐसे में ये मुश्किल हो जायेगा कि आपके लिया क्या बेहतर होगा तो चलिए आपके लिए थोड़ा आसान कर देतें है और जानते है. इस सीरीज के फ़ोन में क्या फीचर और स्पेसिफिकेशन होने वाले और इन तीनो में क्या फर्क है।
Galaxy S25 series के फ़ोन में कस्टमाइज Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा। इसके अलावा सभी फोन में 12 जीबी रैम के साथ 1 टीबी तक की स्टोरेज है ।
फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है, जो कि जो की आईफोन को प्रो सीरीज को टक्कर देगा ।साथ ही इसमें ai और गूगल असिस्टेंट जेमिनी के फीचर भी शामिल है, जो यूट्यूब और अन्य एप्स के साथ काम करेगा |
Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफ़िकेशन
Samsung Galaxy S25 Ultra में 6.9 inch का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। जिसमे ऑलवेज ऑन डिस्प्ले होगा साथ ही इसमें इसमें फ्लेगशिप हैं डसेट Qualcomm Snapdragon 8 Elite (3 nm) प्रोसेसर होगा यह 3 वाररिएन्ट में होगा जिसकी RAM 256GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM और 1TB 16GB RAM दी गई है।
कैमरा की बात करें इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके साथ ही इसमें 10 और 50 मेगापिक्सल के वाइड एंगल और टेलीफ़ोटो लेंस होंगे जिसमे आपको 3 X ऑप्टिकल ज़ूम मिलेगा 50MP periscope telephoto लेंस दिया है, जो 5x optical zoom देता है. जिसमे आप दूर से ही स्पष्ट फोटो खींच पाएंगें|बैटरी की बात करें तो 5000MH की बैटरी होगी
Galaxy S25, S25 Plus और S25 Ultra के बीच क्या है ? फर्क
डिज़ाइन और डिस्प्ले
Galaxy S25 Series में Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है।
Galaxy S25: इसमें 6.2 इंच का डिस्प्ले है, जो कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन पसंद करने वालों के लिए
Galaxy S25 Plus: यह 6.7 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है, जो गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए शानदार अनुभव प्रदान करता है।
Galaxy S25 Ultra: सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल, जिसमें 6.9 इंच का डिस्प्ले और बेहद पतले बेज़ेल्स दिए गए हैं।
अगर बड़ा डिस्प्ले चाहते है Galaxy S25 Ultra बेस्ट ऑप्शन होगा
यह भी पढ़े https://bansalnews.com/apple-ios-new-features-2025-ios-18-new-features-azx/
कैमरा फीचर्स
Samsung ने इस बार कैमरा टेक्नोलॉजी में बड़ा सुधार किया है।
Galaxy S25 और S25 Plus: दोनों में 50MP का मेन सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 10MP का टेलीफोटो लेंस है।
Galaxy S25 Ultra: यह 200MP का प्रीमियम वाइड कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड, और उन्नत पेरिस्कोप लेंस के साथ आता है, जो 10x ऑप्टिकल जूम प्रदान करता है। Ultra मॉडल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए आदर्श विकल्प है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
सभी मॉडलों में Snapdragon 8 Elite चिपसेट का उपयोग किया गया है। यह नया चिपसेट 40% तेज होगा
Galaxy S25 और S25 Plus: इनमें 8GB से 12GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज विकल्प हैं।
Galaxy S25 Ultra: 12GB से 16GB RAM और 1TB तक के स्टोरेज विकल्प के साथ आता है, जो मल्टीटास्किंग और भारी गेमिंग के लिए एकदम सही है।
चार्जिंग और बैटरी
Samsung Galaxy S25 Series में बैटरी और चार्जिंग पर खास ध्यान दिया गया है। Galaxy S25 में 4,000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग, S25 Plus में 4,800mAh की बैटरी और 45W चार्जिंग, जबकि S25 Ultra में 5,500mAh की बैटरी और 65W सुपर फास्ट चार्जिंग है। सभी मॉडल 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। Snapdragon 8 Elite चिपसेट और One UI 7 के AI बैटरी मैनेजमेंट फीचर्स के कारण बैटरी परफॉर्मेंस बेहतर है। Ultra मॉडल लंबे उपयोग और फास्ट चार्जिंग के लिए सबसे उपयुक्त है।
Samsung Galaxy S25 Series की कीमत
Galaxy S25 का बेस वेरिएंट ₹80,999 (12GB + 256GB) से शुरू होकर ₹92,999 (512GB) तक जाता है। Galaxy S25 Plus की कीमत ₹99,999 (256GB) और ₹1,19,000 (512GB) है। वहीं, Galaxy S25 Ultra, सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल, ₹1,29,999 (256GB) से शुरू होकर ₹1,65,999 (1TB) तक उपलब्ध है।