Advertisment

Samsung Galaxy M53: 5G हुआ लॉन्‍च्‌ इसमें है108MP कैमरा,5000mAh बैटरी

Samsung Galaxy M53: 5G हुआ लॉन्‍च्‌ इसमें है108MP कैमरा,5000mAh बैटरी ..samsung-galaxy-m53-5g-launch very impactful in market neet 7 apr

author-image
Gourav Sharma
Samsung Galaxy M53: 5G  हुआ लॉन्‍च्‌ इसमें है108MP कैमरा,5000mAh बैटरी

सैमसंग के दीवानों के लिए खास खबर है। दरअसल सैमसंग ने Samsung Galaxy M53 5G स्‍मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। गैलेक्सी M-सीरीज  में कंपनी का यह लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच के सुपर AMOLED+ डिस्प्ले से लैस है। फोन में 108 मेगापिक्सल का क्‍वॉड कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। यह एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ आता है। 5,000mAh की बैटरी सै पैक है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने अभी तक भारत सहित दूसरे मार्केट्स में फोन की प्राइसिंग और उपलब्‍धता को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है।

Advertisment

Samsung Galaxy M53 5G के स्‍पेसिफ‍िकेशंस

सैमसंग की वेबसाइट पर शेयर किए गए स्पेसिफिकेशंस के मुताबिक, Galaxy M53 5G स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्‍ड वन UI 4.1 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) इन्फिनिटी-O सुपर AMOLED+ डिस्प्ले है। डिस्‍प्‍ले में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। Galaxy M53 5G  में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। प्रोसेसर की सटीक जानकारी अभी नहीं दी गई है। फोन में 6GB तक रैम मिलती है।

क्या है कैमरे में ख़ास

यह डिवाइस क्‍वॉड कैमरा सेटअप के साथ आती है। फोन में f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसे सपोर्ट करते हुए 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2-2 मेगापिक्सल के डेप्‍थ व मैक्रो कैमरा दिए गए हैं। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

नए नए हैं फीचर्स

Galaxy A53 5G में 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2. एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट है। इसकी 5,000mAh बैटरी को 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन का वजन 176 ग्राम है।

Advertisment

कई जानकारियां आना है बाकी

Samsung Galaxy M53 5G स्‍मार्टफोन की प्राइसिंग को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। यह डिवाइस कब तक उपलब्‍ध होगी, यह भी सामने आना बाकी है। उम्‍मीद है कि कंपनी अगले कुछ दिनों में आधिकारिक तौर पर इसकी डिटेल्‍स शेयर करेगी। प्रोसेसर को लेकर भी कंपनी की तरफ से जानकारी दी जा सकती है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें