Samsung Galaxy M13 5G : कहर मचाने आ रहा हैै नया बजट स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M13 5G : Samsung Galaxy की ‘M’ सीरीज बजट रेंज में काफी पापुलर है और अब कंपनी इसी सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। जहां इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स और लीक्स के जरिए इस बारे में कुछ बातें सामने आई हैं। Samsung Galaxy M13 5G के लॉन्च को लेकर काफी समय से बातें चल रही हैं। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को सैमसंग (Samsung Galaxy M13 5G) एक मिड-रेंज डिवाइस के रूप में लॉन्च करने जा रहा है और इसे एफसीसी (FCC) लिस्टिंग पर देखा गया है। इस सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए फोन के बारे में काफी जानकारी सामने आई है।
सामने आई जानकारी
Samsung Galaxy M13 5G को एफसीसी (FCC) लिस्टिंग पर देखा जा सकता है। इस सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर सैमसंग का यह स्मार्टफोन SM-M135M मॉडल नंबर से उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को ब्लूटूथ एसआईजी (Bluetooth SIG) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है। इन्हीं लिस्टिंग्स के जरिए फोन के बारे में जानकारी सामने आई है। एफसीसी (FCC) लिस्टिंग के हिसाब से इस स्मार्टफोन में आपको 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। एफसीसी साइट के हिसाब से इस फोन को जिस चार्जिंग अडैप्टर के साथ टेस्ट किया गया है, उसका मॉडल नंबर EP-TA200 है। ये अडैप्टर ही 15W के चार्जिंग आउटपुट के साथ आता है। फिलहाल इस बारे में कोई खबर नहीं आई है कि सैमसंग चार्जर फोन के साथ देगा या नहीं।
होंगे ये अन्य फीचर्स
आपको बता दें कि ब्लूटूथ एसआईजी (Bluetooth SIG) वेबसाइट के हिसाब से Samsung Galaxy M13 5G में आपको एक डुअल रीयर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है। गौरतलब है कि सैमसंग का ये स्मार्टफोन 6.5-इंच के आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ आ सकता है फिलहाल इसके डिस्प्ले के रेसोल्यूशन और रिफ्रेश रेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
0 Comments