Advertisment

Samsung Google Gemini AI support: Samsung यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब इन डिवाइज में होगा Google Gemini AI  का सपोर्ट

Samsung Google Gemini AI support: Samsung जल्द ला रहा है Google Gemini AI सपोर्ट Galaxy Watch 7, Watch Ultra और Buds 3 सीरीज में। यह अपडेट One UI 8 Watch के साथ जून-जुलाई 2025 से शुरू हो सकता है। जानें इसका इस्तेमाल और फायदे।

author-image
Ashi sharma
Samsung Google Gemini AI support

Samsung Google Gemini AI support

Samsung Google Gemini AI support: Samsung ने अपनी आने वाली वियरेबल डिवाइसेज़ को और भी स्मार्ट बनाने के लिए Google Gemini AI को अपने इकोसिस्टम में शामिल करने का ऐलान किया है। यह पहली बार होगा जब Gemini को Samsung Galaxy Watches और Buds के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। इस AI फीचर का अनुभव यूज़र्स को hands-free और नेचुरल कमांड के ज़रिए मिलेगा।

Advertisment

Galaxy Watch में कैसे काम करेगा Google Gemini?

  • आप बिना फोन छुए वॉइस कमांड से कार्य कर सकेंगे।

  • जैसे – ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त कह सकते हैं, “Gemini, याद रखें कि मैं लॉकर 43 का उपयोग कर रहा हूँ।”

  • यह AI सभी ऐप्स में एक समान रूप से काम करेगा और रियल-टाइम में स्मार्ट रिस्पॉन्स देगा।

यह भी पढ़ें- Cyber Safety Tips: साइबर धोखाधड़ी से खुद को कैसे बचाएं? बचाव के लिए जरूर जान लें ये बातें

Galaxy Buds 3 और Buds 3 Pro में भी मिलेगा सपोर्ट

Google Gemini के साथ Galaxy Buds 3 सीरीज का इस्तेमाल और भी आसान होगा:

  • वॉयस कमांड या पिंच-एंड-होल्ड कंट्रोल से Gemini को सक्रिय किया जा सकेगा।

  • जैसे – रनिंग शूज पहनते समय कह सकते हैं, “Gemini, आज दौड़ने के लिए मौसम कैसा रहेगा?”

  • बिना फोन को छुए, स्मार्टफोन के साथ सीमलेस इंटरैक्शन मिलेगा।

Advertisment

कब मिलेगा अपडेट 

  • Galaxy Watch 7 और Watch Ultra को सबसे पहले यह अपडेट मिलेगा।

  • Galaxy Buds के मामले में Buds 3 और Buds 3 Pro को ही यह AI सपोर्ट मिलेगा।

  • पुराने मॉडल्स जैसे Buds 2 या Buds FE को यह सुविधा शायद न मिले।

  • यह फीचर One UI 8 Watch के साथ जून-जुलाई 2025 में रोलआउट हो सकता है।

पढ़ें पूरी डिटेल

able: Google Gemini AI Support in Samsung Devices

FeatureDetails
AI AssistantGoogle Gemini AI replacing Google Assistant
Supported Devices (Confirmed)Galaxy Watch 7, Watch Ultra, Buds 3, Buds 3 Pro
Expected RolloutJune–July 2025
Platform Update RequiredOne UI 8 Watch
Gemini on Galaxy WatchHands-free voice command, native integration
Gemini on Galaxy Buds 3Voice & pinch-hold control, real-time interaction with smartphone
Older Models SupportNot confirmed for Buds 2 or Buds FE
Experience UpgradeEnhanced AI features, seamless user interaction across apps
Launch TypeFirst-ever Gemini integration in Galaxy wearables

यह भी पढ़ें- Electric Scooter Battery Care Tips: सावधान! EV यूज़र्स सावधान! ये 3 गलती स्कूटर की बैटरी और रेंज दोनों कर सकती हैं खराब

Advertisment
Samsung Gemini AI अपडेट Galaxy Watch Gemini फीचर Samsung Buds 3 Gemini सपोर्ट Google Gemini AI Samsung सैमसंग गैलेक्सी जेमिनी सपोर्ट One UI 8 Watch update Samsung AI wearable Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें