/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/samsung-galaxy-event-2025-project-moohan-ai-xr-headset-launch-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- Samsung लॉन्च करेगा AI-पावर्ड XR हेडसेट
- Project Moohan में आंखों और जेस्चर कंट्रोल
- Galaxy Event 21 अक्टूबर को लाइव देखें
Samsung Project Moohan XR Headset: सैमसंग (Samsung) अपने अगले गैलेक्सी इवेंट Worlds Wide Open में 21 अक्टूबर 2025 को पहली बार अपने AI-नेटीव XR हेडसेट ‘Project Moohan’ को पेश करने जा रहा है। यह डिवाइस Google के Android XR प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और यूजर्स को AR, VR और AI का इमर्सिव अनुभव देगा।
Samsung Galaxy Event की तारीख और लाइव देखने का तरीका
[caption id="" align="alignnone" width="1033"]
21 अक्टूबर को है Galaxy Event[/caption]
Samsung Galaxy इवेंट 21 अक्टूबर को रात 10 बजे ET (भारत में 22 अक्टूबर सुबह 7:30 बजे IST) आयोजित होगा। इस इवेंट को आप Samsung न्यूजरूम और Samsung के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। यह इवेंट कंपनी की AI और XR टेक्नोलॉजी की नई शुरुआत माना जा रहा है।
Project Moohan: Samsung का पहला XR हेडसेट
[caption id="" align="alignnone" width="1920"]
Samsung का पहला XR हेडसेट [/caption]
‘Project Moohan’ Samsung का पहला Extended Reality (XR) हेडसेट है, जिसे विशेष रूप से Android XR प्लेटफॉर्म के लिए डिजाइन किया गया है। यह डिवाइस पूरी तरह AI-नेटीव होगा और इसमें मल्टी-मोडल इनपुट सपोर्ट मिलेगा। Samsung ने इसे पहली बार 2024 के Galaxy इवेंट में टीज किया था, और अब यह ऑफिशियल लॉन्च के लिए तैयार है।
आंखों की मूवमेंट से होगा कंट्रोल
[caption id="" align="alignnone" width="1920"]
आंखों की मूवमेंट से होगा कंट्रोल [/caption]
Project Moohan में लेटेस्ट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, पासथ्रू मोड और मल्टी-मोडल इनपुट सपोर्ट होगा। इसमें आंखों की मूवमेंट ट्रैक करने के लिए LED और इंफ्रारेड कैमरा का नेटवर्क होगा, जिससे यूजर केवल देखने भर से इंटरैक्ट कर पाएंगे। इसके अलावा, इसमें वॉयस कमांड और हैंड जेस्चर का सपोर्ट भी दिया जाएगा।
Android XR OS और AI फीचर्स
[caption id="" align="alignnone" width="2000"]
यूजर इसमें Chrome ब्राउज़िंग भी कर सकेंगे[/caption]
Android XR OS के चलते यह हेडसेट Google के कई AI फीचर्स को सपोर्ट करेगा, जैसे:
Circle to Search
Immersive Google Maps view
Chrome ब्राउज़िंग
लाइव ट्रांसलेशन
इस XR हेडसेट का वजन लगभग 545 ग्राम हो सकता है, जो Apple Vision Pro के बराबर है।
Gemini AI और वर्चुअल डिस्प्ले सपोर्ट
[caption id="" align="alignnone" width="1600"]
ये Gemini AI और वर्चुअल डिस्प्ले सपोर्ट करता है[/caption]
Samsung अपने XR हेडसेट में Gemini AI असिस्टेंट का भी सपोर्ट दे सकता है। इसके साथ बड़े वर्चुअल डिस्प्ले के लिए ऑप्टिमाइज किए गए ऐप्स भी चलाए जा सकेंगे। यह डिवाइस न केवल टेक्नोलॉजी में इनोवेटिव होगा, बल्कि यूजर इंटरफेस को पहले से ज्यादा इंटरैक्टिव और इमर्सिव बनाएगा।
स्मार्ट ग्लास का भी हो सकता है लॉन्च
Project Moohan के साथ-साथ Samsung नई स्मार्ट ग्लास भी पेश कर सकता है। इस डिवाइस को जनवरी 2025 में Galaxy इवेंट में टीज किया गया था। फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह भी AI और AR/VR एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा।
Winter Geysers Price: सर्दी आने से पहले कर लें बंदोबस्त.. यहां मिल रहें हैं 2 हजार से भी कम में ब्रांडेड गीजर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Winter-geysers-price-saradiyon-mein-saste-branded-geyser-deals-2025-hindi-news-zxc.webp)
सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और इस समय गर्म पानी के लिए गीजर की डिमांड बढ़ जाती है। अगर आप सर्दियों में सस्ते और ब्रैंडेड गीजर की खरीदारी करना चाहते हैं, तो अब समय बिल्कुल सही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें