Advertisment

Samsung Galaxy A14 4G: कम दाम में घर लाएं सैमसंग का 50 मेगापिक्सल वाला यह Smartphone

author-image
Akarsh Mishra
Samsung Galaxy A14 4G: कम दाम में घर लाएं सैमसंग का 50 मेगापिक्सल वाला यह Smartphone

Samsung Galaxy A14 4G: Smartphone बनाने वाली साउथ कोरियाई कंपनी ब्रांड सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन बाजार में लांच कर दिया गया है, जिस फ़ोन का नाम गैलेक्सी ए14 जी है। कंपनी ने इसे बजट स्मार्टफोन के तौर पर बाजार में पेश किया है, जिसकी कीमत 15,000 रुपये से कम रखी गई है, आइए जानते है विस्तार से।

Advertisment

कीमत

सैमसंग ने गैलेक्सी ए14 4जी को भारत में दो वेरिएंट में पेश किया है। जिसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये रखी गयी है। वहीं, 4GB 128GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। यह आपको ऑनलाइन शॉपिंग Amazon और Flipkart पर जल्दी उपलब्ध हो जाएगी।

 Specs and Features

सैमसंग गैलेक्सी ए14 4जी में 6.6 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें फ्रंट कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच है, जो एक शानदार दृश्य अनुभव प्रदान करता है। आपको अच्छे फोटो लेने में बहुत मदद करती है।

प्रोसेसर

इसकी Processor की बात करें करें तो यह Exynos 850 SoC प्रोसेसर से लैस है। 4GB रैम के अलावा, फोन में 4GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी कंपनी ने दिया है और यह 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है, जिसे आपको स्टोरेज में दिक्कत का समाना नहीं करना पड़ेगा।

Advertisment

Camera

अगर हम कैमरे की बात करें तो सैमसंग के इस 4जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP के मुख्य कैमरे के साथ 5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा है।

बैटरी

जहां तक ​​बैटरी का सवाल है, गैलेक्सी ए14 4जी में 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है जो 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस स्मार्टफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक सहित अन्य कनेक्टिविटी फीचर हैं।

ये भी पढ़ें: 

M Letter Baby Girl Name: M अक्षर से रखना है बेबी गर्ल का नाम, ये रही लिस्ट

Advertisment

अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है ये होटल, तीन लाख रुपये है एक रात की कीमत

Kaam Ki Baat: अडानी के ट्रेनमैन एप्प से ट्रेन का टिकट ऐसे करें बुक, जानें प्रक्रिया

HP Latest Laptop: AI फीचर्स के साथ एचपी का यह लैपटॉप हुआ लॉन्च, यहां जानें Specification

Advertisment

Eczema Relief: एक्जिमा से राहत पाने के लिए ब्लीच बाथ कितना फायदेमंद है? जानिए एक्जिमा रोगी कैसे कर सकते हैं ब्लीच बाथ

Samsung Galaxy A14 4G, Samsung Galaxy A14 4G Features, Samsung Galaxy A14 4G Specs, Samsung Galaxy Smartphone, Samsung Smartphone, Latest Samsung Smartphone, Amazon, Flipkart, Smartphone, Samsung, सैमसंग स्मार्टफोन

Flipkart Amazon smartphone samsung smartphone Samsung सैमसंग स्मार्टफोन Latest Samsung Smartphone Samsung Galaxy A14 4G Samsung Galaxy A14 4G Features Samsung Galaxy A14 4G Specs Samsung Galaxy Smartphone
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें