Advertisment

Samsung ने मार्केट में उतारा धांसू TV: ले आया 43 और 50 इंच का सबसे सस्ता 4K स्मार्ट टीवी, मिलेंगे ये शानदार टीवी

Samsung Launched New TV: सैमसंग नया क्रिस्टल 4K डायनामिक टीवी लॉन्च कर दिया है। इसमें कई स्मार्ट फीचर्स उपलब्ध हैं।

author-image
aman sharma
Samsung Launched 43 inch and 55 inch Smart TV

Samsung company launched 4K Crystal TV in 43 inch and 55 inch screen great features are available in this TV

Samsung Launched 43 inch and 55 inch Smart TV: घर के लिए नए टीवी खरीदने पर विचार कर रहे लोगों के लिए सैमसंग भारत में अपना नया  क्रिस्टल 4K डायनामिक टीवी लेकर आ गया है। इस टीवी में कई स्मार्ट फीचर्स उपलब्ध हैं। सैमसंग का यह धांसू टीवी 43 इंच और 55 इंच के स्क्रीन साइज में आता है और 4K अपस्केलिंग, डायनामिक क्रिस्टल कलर और मल्टी वॉयस असिस्टेंट जैसे शानदार फीचर्स से लैस है। यह टीवी का एयर स्लिम डिजाइन इसे स्टाइलिश और आकर्षक बनाता है, जो कि आपके रूम में कहीं भी आसानी से फिट हो सकता है।

Advertisment

इसके साथ ही, सोलर सेल रिमोट के साथ आने वाला यह दमदार टीवी एनवायरमेंट फ्रेंडली भी है, जो कि सूरज की रोशनी या इनडोर लाइट से चार्ज होता है। सैमसंग के इस दमदार टीवी में 100 से अधिक चैनल और फ्री लाइव टीवी व ऑन डिमांड कंटेंट का ऑप्शन मिलता है। यह सैमसंग के ऑफिशियल स्टोर और अमेजन उपलब्ध है, जहां से ग्राहक इसको आसानी से खरीद सकते हैं।

क्या रहेगी टीवी की कीमत

सैमसंग का यह TV दो स्क्रीन साइज में आता है। 43 इंच और 55 इंच

Samsung कंपनी ने इसके 43 इंच स्क्रीन वाले टीवी की कीमत 41,990 रुपये रखी है। तो वहीं 55 इंच टीवी की कीमत 59,990 रुपये है, ग्राहक इन दोनों में से किसी भी स्क्रीन वाले टीवी को सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर और अमेजन से खरीद सकते हैं।

सैमसंग क्रिस्टल 4K डायनामिक टीवी के खास फीचर्स

इस टीवी में 4K अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी है, जो वीडियो की क्वालिटी को 4K रिज़ॉल्यूशन जैसा बनाती है। इससे आपको ओरिजिनल कलर और बेहतर डिटेल्स के साथ टीवी देखने का शानदार अनुभव मिलता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Infinix Hot 50: इंफीनिक्स ला रहा है बारिश में चलने वाला दमदार फोन, 10 हजार से भी कम रहेगी कीमत; मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

एयर स्लिम डिजाइन

टीवी का डिजाइन बेहद पतला और आकर्षक है। यह शानदार टीवी कमरे की खूबसूरती को बढ़ाता है और काफी कम स्पेस में आसानी से फिट हो जाता है।

फ्री लाइव टीवी और ऑन-डिमांड कंटेंट

सैमसंग के इस दमदार टीवी में ग्राहकों को 100 से अधिक चैनलों के साथ, सैमसंग टीवी प्लस आपको फ्री लाइव टीवी और ऑन-डिमांड कंटेंट प्रदान करता है।

Advertisment
बिक्सबी और अमेजन एलेक्सा सपोर्ट

इस धांसू टीवी में बिक्सबी और अमेजन एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट का इनबिल्ट दिया गया है। इसको आप अपनी वॉइस कमांड से भी यूज कर सकते हैं।

सोलर सेल रिमोट

टीवी के साथ आने वाला सोलर सेल रिमोट पर्यावरण के लिए भी फ्रेंडली है। यह सूरज की रोशनी या इनडोर लाइट से ही चार्ज हो जाता है, इसके बाद आपको डिस्पोजेबल बैटरी की जरूरत नहीं पड़ती है।

समय के साथ सैमसंग का नया कदम

क्रिस्टल 4K डायनामिक TV उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है जो मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ शानदार टीवी देखने का अनुभव चाहते हैं। इसकी अच्छे फीचर्स और स्लीक डिजाइन इसे एक शानदार ऑप्शन बनाते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें- मांडू को क्यों कहते हैं खंडहरों का गांव?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें