Advertisment

MP News: समधी संग फरार हुई समधन, कुछ ही दिनों में होनी थी बेटे की सगाई, उज्जैन की फिल्मी लव स्टोरी से पुलिस भी दंग

Samdhan Samdhi Affair Ujjain: उज्जैन में बेटे की सगाई से पहले समधन अपने समधी संग फरार हो गई। पुलिस ने दोनों को खोज निकाला, पर निजी मामला मानकर कार्रवाई नहीं की।

author-image
Wasif Khan
MP News: समधी संग फरार हुई समधन, कुछ ही दिनों में होनी थी बेटे की सगाई, उज्जैन की फिल्मी लव स्टोरी से पुलिस भी दंग

हाइलाइट्स

  • बेटे की सगाई से पहले समधी संग भागी समधन

  • उज्जैन में फिल्मी अंदाज में प्यार की कहानी

  • पुलिस ने निजी मामला मानकर बंद की जांच

Advertisment

Samdhan Samdhi Affair Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां एक 45 वर्षीय विवाहित महिला अपने ही होने वाले समधी के साथ फरार हो गई। आठ दिन तक घरवाले उसे ढूंढते रहे, लेकिन जब पुलिस ने महिला को खोज निकाला तो पूरी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी निकली।

आठ दिन से लापता थी महिला, परिजनों ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

यह मामला उज्जैन जिले के बड़नगर थाना क्षेत्र के ऊंटवासा गांव का है। गांव की 45 वर्षीय महिला अचानक घर से गायब हो गई थी। परिजन और रिश्तेदार कई दिनों तक खोजबीन करते रहे, लेकिन कोई पता नहीं चला। आखिरकार, परिवार ने बड़नगर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने लगातार सर्च ऑपरेशन (search operation) चलाया और आठ दिन बाद महिला को सकुशल बरामद कर लिया।

पूछताछ में महिला ने किया ऐसा खुलासा कि दंग रह गई पुलिस

जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसके जवाब सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए। महिला ने साफ कहा कि वह अपने पति और बच्चों के पास अब नहीं लौटना चाहती, बल्कि अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। जांच में सामने आया कि महिला का प्रेमी उज्जैन के पास स्थित चिकती गांव का रहने वाला 50 वर्षीय व्यक्ति है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- नकली सोना गिरवी रखके लिया लोन:ज्वेलर्स ने तीन बार की जांच, तो भी नहीं पकड़ पाए, कोर्ट के आदेश पर 5 साल बाद 3 पर केस दर्ज

रिश्तों की मर्यादा टूटी, समधी से हुआ प्रेम और भाग गई समधन

पुलिस जांच में कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट सामने आया। पता चला कि जिस व्यक्ति के साथ महिला भागी, वही उसका होने वाला समधी था। दरअसल, महिला के बेटे की सगाई उस व्यक्ति की बेटी से तय हो रही थी। लेकिन सगाई से पहले ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने समाज और रिश्तों की मर्यादा को दरकिनार कर साथ भागने का फैसला कर लिया।

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, निजी मामला मानकर बंद की फाइल

बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि महिला विवाहित है और उसके दो जवान बच्चे हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों को खोज लिया गया, लेकिन चूंकि यह मामला व्यक्तिगत रिश्तों से जुड़ा था, इसलिए पुलिस ने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की। फिलहाल महिला के परिवार को उसके मिलने की जानकारी दे दी गई है।

Advertisment

Khajuraho Varanasi Vande Bharat: MP को मिली एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, 7 नवंबर से चलेगी, जानें कहां-कहां होंगे स्टॉपेज

Khajuraho Varanasi Vande Bharat express 7 november hindi news

मध्यप्रदेश को एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस 7 नवंबर से शुरू होगी। ये ट्रेन छतरपुर जिले के फेमस पर्यटन स्थल खजुराहो से लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी तक जाएगी। भारतीय रेलवे ने 1 नवंबर को MP के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

madhya pradesh news Entertainment News family drama ujjain news MP Viral News Police investigation Viral Story relationship news shocking incident Indian society missing woman case samdhan samdhi affair unusual love story Bardanagar news romantic scandal social media buzz police case India love beyond age real life story Indian news update Samdhan Samdhi Affair Ujjain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें