रिपोर्ट, दुर्गेश यादव, संभल
हाइलाइट्स
- संभल को 11 जोन और 28 सेक्टर में बांटा
- सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी
- बवाल के बाद से सुरक्षा चाकचौबंद
Sambhal News: 24 नवंबर को हुए सांप्रदायिक बवाल के बाद संभल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर तक कड़ा कर दिया है। शहर को 11 जोन और 28 सेक्टर में विभाजित किया गया है, जबकि 1800 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विशेष निगरानी टीम तैनात की गई है।डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया के निर्देश पर शहर को 11 जोन और 28 सेक्टर में बांटा गया है पुलिस द्वारा नियमित फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं। करीब 1800 संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है।
सोशल मीडिया निगरानी
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि व्हाट्सएप समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सख्त निगरानी जारी है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज ने त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष बैठक आयोजित की। सभी थानाध्यक्षों को संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
न्यायिक जांच में देरी
जामा मस्जिद प्रबंधन समिति के पदाधिकारी न्यायिक आयोग के समक्ष बयान दर्ज कराने में असफल रहे। समिति अध्यक्ष जफर अली की हालिया गिरफ्तारी के बाद से स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है। संभल प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। एसपी बिश्नोई ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की हिंसा या अशांति फैलाने के प्रयासों को शून्य सहनशीलता के साथ निपटा जाएगा।
Yogi Adityanath Vs Kunal Kamra: कुणाल कामरा के विवादित बयान पर CM योगी का पहला रिएक्शन, कहा कुछ लोग….
बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कामरा के हालिया विवादित बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। CM योगी ने कहा कि “कुछ लोगों को भारतीय संस्कृति और मूल्यों को नीचा दिखाने की आदत हो गई है, लेकिन उत्तर प्रदेश ऐसी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेगा। पढ़ने के लिए क्लिक करें