Advertisment

Sambhal Violence: संभल हिंसा के तार डी कंपनी से जुड़े, दुबई में बैठा शारिक साठा मास्टरमाइंड, चार्जशीट दाखिल

Uttar Pradesh (UP) Samajwadi Party MP Ziaur Rahman Barq Sambhal Violence Case उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोर्ट में संभल हिंसा को लेकर कोर्ट में चार्जशीट जमा कर दी है। इस सबके पीछे शारिक साठा को मास्टरमाइंड बताया गया है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Sambhal Violence D Company

Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है। संभल हिंसा के आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट जमा कर दी गई है। उपद्रवियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने SIT की टीम पहुंच गई है। पुलिस ने करीब 79 लोगों के खिलाफ ये चार्जशीट जमा की है। बता दें, हिंसा में तीन महिलाओं सहित 77 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। साथ ही पुलिस ने हिंसा के आरोपी गुलाम को भी गिरफ्तार कर लिया है।  

Advertisment

संभल हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साठा 

उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा को लेकर यूपी पुलिस ने गुरुवार को 400 पेज की चार्जशीट फाइल की। इसमें बताया गया है कि किस तरह से दुबई में रहने वाला शारिक साठा हिंसा का मास्टरमाइंड था। शारिक साठा अभी दुबई में है और उसका संबंध डी कंपनी से भी है। चार्जशीट में बताया गया कि इस हिंसा के पीछे डी कंपनी का भी हाथ था।

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को जान से मारने की रची गई थी साजिश 

संभल हिंसा मामले में पुलिस की जांच जारी है। बता दें, फिलहाल 135 आरोपियों के खिलाफ तफ्तीश की जारी है। संभल में हुई इस हिंसा के बाद पुलिस ने 2750 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। एफआईआर में कई अज्ञात नाम भी दर्ज किए गए थे। 

पत्थरबाजों से पुलिस की पूछताछ जारी

संभल हिंसा की एक सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। ये लोग सीसीटीवी फुटेज में पत्थर फेंकते हुए दिखे थे। इसी मामले में संभल थाना और नखासा थाना में दर्ज दो-दो एफआईआर दर्ज की गई थीं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दर्ज कर दी है। साथ ही जांच में दंगा भड़काने की साजिश का पता चला है। हाल ही में संभल पुलिस ने संभल में हुई हिंसा में पत्थरबाजों की तस्वीरों के पोस्टर इलाके में लगाए थे। इस मामले में लगातार राजनीतिक दबाव देखने को मिल रहा है। 

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट के वकील और पुलिस को जान से मारने की साजिश

पुलिस ने विदेशी हथियारों की सप्लाई करने वाले मुल्जिम गुलाम को गिरफ्तार कर लिया है। गुलाम ने दंगा भड़काने की साजिश को कबूला है। जानकारी के मुताबिक, सर्वे के समय सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ट वकील विष्णु शंकर जैन और पुलिस पर हमला करने की साजिश रची गई थी। इस साजिश में आरोपियों को हथियार दिए गए थे और विष्णु शंकर की फोटो दिखाकर जान से मारने की प्लानिंग की गई थी।

दंगा भड़काने के लिए किया गया था विदेशी हथियारों का इंतजाम

आरोपी गुलाम, शारिक साठा का खास है। मस्जिद में सर्वे के समय दंगा भड़काने के लिए मुल्ला अफरोज और वारिस ने विदेशी हथियार का इंतजाम किया था। संभल में दंगा भड़काने का मकसद ठप पड़े विदेशी हथियारों और चोरी की गाड़ियों के व्यापार को बढ़ाना था। 

ये भी पढ़ें-बरेली में BEO का ड्राइवर घूस लेते गिरफ्तार: शिक्षक का वेतन जारी करने मांगे थे 5 हजार रुपए, ACO टीम ने की कार्रवाई

Advertisment
High Court Sambhal Violence sambhal Violence Chargesheet filed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें