/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sambhal-javed-habib-coin-investment-fraud-32-cases-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- संभल में जावेद हबीब पर 32 धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज
- कॉइन निवेश घोटाले में 47 पीड़ित पुलिस के सामने आए
- अधिवक्ता ने पुलिस से सहयोग के लिए मोहलत मांगी
Javed Habib Investment Fraud Case: हेयर ड्रेसर जावेद हबीब (Javed Habib Fraud Case) और उनके बेटे अनोस हबीब के खिलाफ संभल नई सराय में चल रही पुलिस कार्रवाई में पिछले 18 दिनों में 32 मुकदमे (32 Fraud Cases in Sambhal) दर्ज किए जा चुके हैं। ये सभी मामले कॉइन निवेश (Coin Investment Fraud) में ठगी करने से संबंधित हैं।
47लोगों ने दी पुलिस को तहरीर
बताया गया है कि जावेद हबीब, उनके बेटे और संभल नई सराय निवासी सैफुल के खिलाफ कुल 47 पीड़ित पुलिस के सामने तहरीर देकर पहुंचे हैं। रायसत्ती थाना पुलिस ने तहरीरों के आधार पर 32 मुकदमे दर्ज किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice Issued) भी जारी किया है ताकि आरोपी को सहयोग के लिए पकड़ा जा सके।
थाने पहुंचकर मांगी मोहलत
इस मामले में जावेद हबीब के अधिवक्ता पवन कुमार ने रायसत्ती थाना पुलिस से मुलाकात की और अपने मुवक्किल के सहयोग के लिए कुछ मोहलत (Time for Cooperation) मांगी। अधिवक्ता ने बताया कि जावेद हबीब हृदय रोगी हैं और उनके पिता का हाल ही में निधन हुआ है, इसलिए वह इस समय सहयोग करने के लिए थोड़ी मोहलत चाहते हैं। पुलिस की ओर से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
पुुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जितने भी पीड़ित पुलिस के सामने आए हैं, उनकी तहरीर के आधार पर सभी रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। मामले की जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद सभी साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
स्कीम में करवाया करोड़ों का निवेश
विशेष रूप से यह मामला कॉइन निवेश धोखाधड़ी (Coin Fraud Cases in Sambhal) के रूप में सामने आया है, जिसमें लाखों रुपये के निवेशकों को ठगी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने लगातार जांच टीम गठित कर आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी हुई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chennai-ED-Raid-Coldrif-syrup.webp)
चैनल से जुड़ें