Advertisment

Sambhal Bulldozer Action: संभल में तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण.. बुलडोजर एक्शन शुरू, भारी पुलिस बल तैनात

Sambhal Bulldozer Action: संभल में तालाब की भूमि पर बने अवैध मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया। भारी पुलिस बल और ड्रोन निगरानी के बीच डीएम और एसपी की मौजूदगी में कार्रवाई जारी है।

author-image
Shaurya Verma
sambhal-government-land-illegal-masjid-madrasa Bulldozer Action hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • संभल में अवैध मस्जिद और मदरसा ध्वस्त
  • भारी पुलिस बल और ड्रोन निगरानी के बीच कार्रवाई
  • सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं
Advertisment

Sambhal Bulldozer Action:  संभल जिले में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। राया बुजुर्ग गांव में तालाब की भूमि पर स्थित इस निर्माण में मस्जिद और मदरसा चलाया जा रहा था। प्रशासन ने बुलडोजर का इस्तेमाल करते हुए इस अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1973642162400092650

अवैध निर्माण और प्रशासन की कार्रवाई

एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि यह जमीन तालाब के लिए चिन्हित थी। निर्माण लगभग 2310 वर्ग मीटर में फैला हुआ था और इसे 8 से 15 साल पहले बनाया गया था। इस अवैध कब्जे के कारण गांव में जलभराव की समस्या लगातार बनी रहती थी। प्रशासन ने पहले संबंधित पक्ष को 30 दिन का समय दिया था, लेकिन समय सीमा पूरी होने के बाद भी निर्माण नहीं हटाया गया। इसके बाद प्रशासन ने खुद कार्रवाई का निर्णय लिया।

भारी पुलिस बल और ड्रोन निगरानी

संभावित विरोध और माहौल को तनावपूर्ण होने से रोकने के लिए पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई। कार्रवाई की निगरानी के लिए मौके पर डीएम और एसपी मौजूद हैं। साथ ही, ड्रोन से भी पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।

Advertisment

अवैध कब्जों पर प्रशासन का कड़ा रुख

प्रशासन का कहना है कि अवैध कब्जों और निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई से यह संदेश भी साफ हो गया है कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अवैध मस्जिद और मदरसा ध्वस्त करने की कार्रवाई के मुख्य बिंदु:

  • तालाब की भूमि पर बना अवैध मस्जिद और मदरसा ध्वस्त

  • डीएम और एसपी की मौजूदगी में बुलडोजर एक्शन

  • इलाके में भारी पुलिस बल और ड्रोन निगरानी

  • लोगों को घरों में रहने की हिदायत

  • प्रशासन का संदेश: सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं

संभल में यह कार्रवाई प्रशासन की अवैध निर्माण हटाने की नीति का एक बड़ा उदाहरण मानी जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन के इस कदम को सराहा है, जबकि सुरक्षा और माहौल को ध्यान में रखते हुए पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Advertisment

Pandit Chhannulal Mishra Passes Away: भारतीय शास्त्रीय संगीत के स्तंभ पंडित छन्नूलाल मिश्र का 91 वर्ष की आयु में निधन

Pandit Chhannulal Mishra Passes Away

 भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के स्तंभ और ठुमरी गायन के महारथी पंडित छन्नूलाल मिश्र का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। गुरुवार तड़के 4:15 बजे उन्होंने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Sambhal Bulldozer Action Sambhal Illegal mosque demolished Sambhal Illegal Madrasa action taken Illegal construction on government land Sambhal Police bulldozer action Illegal occupation of pond land Uttar Pradesh Illegal construction removal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें