/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/हह-1.jpg)
महाराष्ट्र । Sambhajinagar Sarpanch Video Viral इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र से सामने आ रही है जहां पर संभाजी नगर जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां गेवराई पायगा गांव के सरपंच मंगेश ने बीते दिन शुक्रवार को दोपहर के समय पंचायत समिति के सामने 2 लाख रुपए के नोट हवा में उड़ा दिए और जमकर नाराजगी जताई। बताया जा रहा है कि, एक अधिकारी से कुआं बनवाने के प्रस्ताव को मंजूर करवाने के नाम पर टोटल बजट में से 12% रिश्वत की मांग हुई थी।
जानिए क्या रहा पूरा मामला
आपको बताते चलें कि, यहां पर सरपंच साबले शुक्रवार को नोटों की माला पहनकर पंचायत समिति के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया और भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान करीबन 2 लाख रूपए हवा में उड़ा दिए। इस दौरान कहा कि, यदि जरूरत पड़ी तो गरीब किसानों के लिए वे इसी तरह और पैसे लाकर उड़ा देंगे। इस दौरान आसपास के कुछ बच्चे जमीन पर पड़े नोटों को उठाकर भाग गए और कुछ नोट वहीं पर पड़े रहे।
[video width="490" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/eN_PdZ-z3e-N-e91.mp4"][/video]
कुंओं को लेकर था प्रस्ताव
आपको बताते चलें कि, गांव में कुंओं के 20 प्रस्ताव हैं। ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) उन प्रस्तावों को स्वीकृत करने के लिए टोटल बजट में से 12% रुपए की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को जूनियर इंजीनियर गायकवाड़ और ग्राम रोजगार सेवक 1 लाख रुपए लेकर BDO के पास पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने उन पैसों को लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वे तो 12% पैसा ही लेंगे। इस वजह से सरपंच ने यह प्रदर्शन किया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें