Advertisment

Samata Express me Chori: समता एक्सप्रेस में 9 लाख के गहनों से भरा लेडीज बैग चोरी, नागपुर-गोंदिया के बीच हुई वारदात

Samata Express me Chori: समता एक्सप्रेस में यात्रियों के बैग से 9 लाख की ज्वेलरी चोरी हो गई। घटना नागपुर-गोंदिया रूट के बीच हुई और FIR रायपुर में दर्ज की गई है। रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

author-image
Shashank Kumar
Samata Express me Chori

Samata Express me Chori

हाइलाइट्स

  • समता एक्सप्रेस में 9 लाख की ज्वेलरी चोरी

  • नागपुर-गोंदिया रूट के बीच वारदात

  • FIR रायपुर में, GRP जांच शुरू

Advertisment

Samata Express me Chori: रायपुर की रहने वाली महिला का बैग, जिसमें करीब 9 लाख रुपए के गहने थे, समता एक्सप्रेस (Samata Express Theft) में चोरी हो गया। यह घटना नागपुर से गोंदिया (Nagpur-Gondia Route) के बीच हुई। महिला को चोरी का पता तब चला जब ट्रेन दुर्ग स्टेशन से 10-15 मिनट पहले पहुंचने वाली थी।

[caption id="attachment_879382" align="alignnone" width="1131"]Samata Express Samata Express[/caption]

सिर के नीचे बैग रखकर सोई थी महिला

जानकारी के मुताबिक, रायपुर के शंकर नगर निवासी अनामिका वर्मा अपने पति के साथ ट्रेन संख्या 12808 समता एक्सप्रेस (Train Theft News) से निजामुद्दीन से रायपुर लौट रही थीं। उनका कोच S-3 और बर्थ नंबर 21 था। उन्होंने सिर के नीचे ब्राउन कलर का लेडीज बैग रखकर सो गई थीं।

Advertisment

नागपुर स्टेशन से ट्रेन छूटने के बाद उन्हें पता ही नहीं चला कि बैग कब चोरी हो गया। दुर्ग से पहले सामने बैठे बच्चों की आवाज से नींद खुली तो उन्होंने पाया कि बैग गायब (Samata Express me Chori) है।

[caption id="attachment_879383" align="alignnone" width="1109"]Samata Express Raipur Junction Raipur Junction[/caption]

यात्रियों ने बताया- डोंगरगढ़ से जाग रहे थे, किसी को नहीं देखा

पीड़िता ने आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की। यात्रियों ने बताया कि वे Dongargarh से जाग रहे थे, लेकिन तब से किसी को बैग के पास जाते हुए नहीं देखा। इससे पुलिस को शक है कि चोरी Nagpur और Gondia के बीच (Train Bag Theft Case) हुई है।

Advertisment

बैग में थे 9 लाख के गहने

अनामिका वर्मा ने बताया कि उनके बैग में 75.180 ग्राम का सोने का नेकलेस (Gold Necklace), 45.345 ग्राम का कड़ा (Gold Kada), 10 ग्राम का मंगलसूत्र (Mangalsutra) रखे हुए थे। इन गहनों की कुल कीमत लगभग ₹9 लाख (Jewellery Theft News) है।

ये भी पढ़ें :  CG : मास्टर जी 4 साल से दो राज्यों के स्कूलों में करते थे डबल ड्यूटी, हाजिरी भी रोज लगाते.. लेकिन सोया रहा शिक्षा विभाग

रायपुर जीआरपी में FIR

शिकायत दर्ज होने पर रायपुर जीआरपी थाना प्रभारी ने FIR दर्ज कर ली है। चूंकि वारदात (Samata Express me Chori) नागपुर से गोंदिया के बीच हुई, इसलिए केस की डायरी गोंदिया जीआरपी को ट्रांसफर कर दी गई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है और रेलवे यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें :  CG Liquor Scam Update: 3200 करोड़ के शराब घोटाले में 28 आबकारी अधिकारियों पर गिरेगी गाज, EOW करेगी कड़ी कार्रवाई

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Samata Express theft 9 lakh jewelery stolen Nagpur Gondia Train Crime Raipur FIR Train Theft Train Jewelery Theft News Samata Express Crime Samata Express me Chori
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें