Samart Prithviraj’ tax free in UP: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एक्टर अक्षय कुमार (Actor Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म को उत्तरप्रदेश में टैक्स फ्री किया गया है। जहां पर यह फिल्म योगी कैबिनेट ने फिल्म देखने के बाद लिया है।
योगी कैबिनेट के लिए रखी थी स्क्रीनिंग
आपको बताते चलें कि, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। जहां पर आज फिल्म की ‘स्पेशल स्क्रीनिंग’ योगी कैबिनेट के लिए रखी गई थी। जहां पर फिल्म देखने के तुरंत बाद ही फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया। बताते चलें कि, इस फिल्म से पहले प्रदेश में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को भी टैक्स फ्री किया था।
ये फिल्म न केवल मनोरंजन बल्कि, जागरूकता, राष्ट्र प्रेरणा और समाज को एक नई दिशा देने का भी माध्यम बन सकती है। यह अक्षय कुमार और उनकी टीम ने समय- समय पर किया है। फिल्म में उत्तर-प्रदेश के कई स्थल हैं। इस अवसर पर मैं फिल्म की पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/ZVmKg2nXEH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2022
जानें फिल्म को लेकर क्या बोले योगी
इस फिल्म को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, मैं जब कानपुर में था तो मेरे साथ सहयोगी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि आज आपने फिल्म देखने के लिए हमें पहली बार कहा और आप ही हमें यहां साथ लेकर चले आए। सीएम योगी ने कहा कि मुझे लगता है कि बहुत अच्छी फिल्म बनाई है। लोग परिवार के साथ देख सकते हैं। ये मनोरंजक भी है और इससे इतिहास भी जुड़ा हुआ है।