Advertisment

Shakuntalam Samantha Trailer Launch: ट्रेलर लॉन्च के दौरान छलके सामंथा के आंसू ! 17 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु की फिल्म शाकुंतलम का ट्रेलर जहां पर 9 जनवरी को जारी कर दिया गया है जहां पर ट्रेलर लॉन्च के दौरान मौजूद रही एक्ट्रेस के आंसू ट्रेलर और वापसी को लेकर झलक उठे।

author-image
Bansal News
Shakuntalam Samantha Trailer Launch:  ट्रेलर लॉन्च के दौरान छलके सामंथा के आंसू ! 17 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

Shakuntalam Samantha Trailer Launch: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु की फिल्म शाकुंतलम का ट्रेलर जहां पर 9 जनवरी को जारी कर दिया गया है जहां पर ट्रेलर लॉन्च के दौरान मौजूद रही एक्ट्रेस के आंसू ट्रेलर और वापसी को लेकर झलक उठे। जिसका वीडियो सामने आया है।

Advertisment

डायरेक्टर की बात पर भावुक हुई सामंथा 

आपको बताते चलें कि, फिल्म को लेकर डायरेक्टर गुनाशेखर सामंथा के बारे में बात कर रहे थे। इतने में वो इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों में आंसू छलक उठते हैं। जहां पर वे अपने आंसू पोछते हुए मुस्कुराने का प्रयास करती है तो वहीं पर ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सामंथा ने कहा- हाल के दिनों में मुश्किलों के बावजूद सिनेमा के लिए मेरा प्यार कभी भी कम नहीं हुआ।मेरा विश्वास है कि शाकुंतलम के साथ यह प्यार कई गुना बढ़ जाएगा।’ लॉन्च के दौरान सामंथा ने बताया कि उन्होंने बड़ी हिम्मत के साथ इस इवेंट में हिस्सा लिया है। सामंथा की आंखों में आंसू देख उनके फैंस बेहद भावुक हो गए हैं।

[video width="642" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/QOI_WJmun-gzFRe9.mp4"][/video]

सामंथा की फिल्म का ट्रेलर जारी

आपको बताते चलें कि, 17 फरवरी को शाकुंनतलम फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है वहीं पर सामंथा की फिल्म की कहानी शकुंतला और दुष्यंत राजा पर आधारित है जिसे तेलुगु भाषा के अलावा अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

Advertisment

samantha samantha new movie trailer samantha shaakuntalam samantha shaakunthalam trailer samantha shakuntalam samantha shakuntalam movie samantha shakuntalam trailer shaakuntalam shaakuntalam movie trailer shaakuntalam samantha shaakuntalam trailer shaakuntalam trailer launch event shaakunthalam samantha trailer shaakunthalam trailer launch event shakuntalam movie trailer shakuntalam trailer shakuntalam trailer launch event
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें