/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-362-1.jpg)
Samantha Ruth Prabhu Report Card: इन दिनों साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का नाम सुर्खियों में चल रहा है तो वहीं पर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का 10वीं का रिपोर्ट कार्ड वायरल हुआ है जिसे देखने के बाद फैंस ने उन्हें एक ब्रिलिएंट स्टूडेंट तो वही पर बेहतरीन एक्ट्रेस बताया है।
रिपोर्ट कार्ड देख आप भी चौंक जाएगें
आपको बताते चलें कि, यहां पर एक्ट्रेस ने लीक हुए इस रिपोर्ट कार्ड की फोटो भी शेयर की है जिसमें सामंथा के वायरल हो रहे इस रिपोर्ट कार्ड मे उनका सभी विषयों में 80 से ऊपर नंबर है, मैथ में उन्हें 100 में से 100 अंक मिले हैं. वहीं बाकी ज्यादातर सब्जेट में उन्हें 90 से ऊपर नंबर मिले दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उनकी टीचर ने रिपोर्ट कार्ड पर लिखा है कि वो स्कूल की एसेट थीं। साथ ही इसे शेयर करते हुए सामंथा ने लिखा कि, 'हा हा ये फिर से सामने आ गया.' बता दें, सामंथा हमेशा अपने फैंस के लिए प्रेरणा रही हैं, न केवल अपने अभिनय से बल्कि इस बात के लिए भी कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को भी काफी अच्छे से मैनेज करती हैं। गंभीर बीमारी से लड़ते हुए उन्होंने अपने करियर पर भी पूरा फोकस किया।
इस फिल्म में आएगी अब नजर
आपको बताते चलें कि, एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'शाकुंतलम' हाल ही में रिलीज हुई है जिसे साउथ इंडस्ट्री ने सराहा तो वहीं पर एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मो में 'कुशी' का भी फैंस को इंतजार है, जो इस साल 1 सितंबर को रिलीज होने वाली है. वो वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें