/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Loksabha-Election-2024-1.jpg)
हाइलाइट
अखिलेश ने कांग्रेस को दीं 11 सीटें
कांग्रेस बोली-अभी चल रही है बातचीत
फैसले से संतुष्ट नहीं कांग्रेस
कांग्रेस के लिए यूपी से अहम खबर
Loksabha Election 2024: इंडिया गठबंधन को लेकर जारी अटकलों के बीच उत्तर प्रदेश से विपक्षी खेमे के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से उनकी पार्टी गठबंधन की शुरूआत कर रही है।
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1751150323379708043
उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा की सीटें हैं और पिछले दो चुनावों से भारतीय जनता पार्टी यहां एकतरफा जीत रही है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की कोशिश है कि और दूसरे विपक्षी दलों को साथ लाकर भारतीय जनता पार्टी को मात दी जाए।
कांग्रेस के तरफ से नहीं आया है कोई बयान
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अखिलेश यादव के इस फैसले से कांग्रेस पार्टी के अहसमत होने की खबर है। कहा जा रहा है कि यह फैसला अखिलेश यादव का है न कि कांग्रेस का। हालांकि अभी तक कांग्रेस के किसी नेता का इस पर बयान नहीं आया है।
आपको बता दें कि 17 जनवरी को सीटों के बंटवारे पर दिल्ली में गठबंधन के घटक दलों कांग्रेस और सपा के बीच बैठक हुई थी, लेकिन बैठक में कोई नतीजे नहीं निकल सका था। बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि सपा के साथ एक और बैठक होनी है।
बात नहीं बनी तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी या मल्लिकार्जुन खरगे अखिलेश यादव के साथ बात करेंगे।
ऐसा रहा था 2019 का चुनाव परिणाम
2019 के चुनाव में समाजवादी पार्टी, बसपा और रालोद के बीच गठबंधन हुआ था। तब समाजवादी पार्टी ने 37, बसपा ने 38 और रालोद ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। गठबंधन ने रायबरेली और अमेठी में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था।
उस में समाजवादी पार्टी के हिस्से 18.1 प्रतिशत वोटों के साथ सिर्फ 5 सीटें आई थीं। सपा 31 सीटों पर दूसरे और एक पर तीसरे स्थान पर थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें