Advertisment

SP MLA Pooja Pal: 'योगी सरकार ने मुझे न्याय दिलाया' कहने वाली SP विधायक पूजा पाल सपा से निष्कासित

SP MLA Pooja Pal out of Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था नीति की पर खुलकर तारीफ की जिसके चलते समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल को पारिटी से निष्कासित कर दिया है।

author-image
Shaurya Verma
Samajwadi Party MLA pooja pal expelled from SP CM Yogi adityanath Atiq ahmed murder hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • योगी की तारीफ पर सपा ने पूजा पाल को निकाला
  • अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल निष्कासन
  • राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें तेज
Advertisment

SP MLA Pooja Pal: उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ा उलटफेर करते हुए समाजवादी पार्टी (SP) ने अपनी विधायक पूजा पाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में समाजवादी पार्टी आदेश जारी कर चुकी है, जिसमें साफ लिखा है कि पूजा पाल अब सपा के किसी भी कार्यक्रम या मीटिंग में हिस्सा नहीं ले सकेंगी और न ही उन्हें आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही, उन्हें सपा के सभी पदों से भी हटा दिया गया है।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/website-reeL-pooja-Pal_SADAN.mp4

योगी सरकार की तारीफ से बढ़ा विवाद 

SP MLA Pooja Pal का विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था नीति की खुलकर तारीफ की। पूजा पाल ने कहा था कि अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति से उन्हें भी न्याय मिला है। उन्होंने याद दिलाया कि अतीक अहमद ने उनके पति की हत्या की थी और योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई के कारण उन्हें न्याय मिला। उनका बयान था— "मेरे दुश्मनों को खत्म किया गया, ये सच है कि मुझे न्याय मिला है।"

Advertisment

सपा नेताओं में असहजता 

[caption id="" align="alignnone" width="960"]publive-image पूजा पाल का निष्कासन ऑर्डर[/caption]

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सपा विधायक पूजा पाल के इस बयान से समाजवादी पार्टी नेतृत्व असहज हो गया। दरअसल, सपा लगातार प्रदेश में कानून व्यवस्था पर योगी सरकार को घेरती रही है। हाल ही में यूपी विधानसभा मानसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने आरोप लगाया था कि अपराधियों पर कार्रवाई जाति और धर्म देखकर की जा रही है। ऐसे में विधायक पूजा पाल का बयान पार्टी लाइन से बिलकुल विपरीत माना गया।

आदेश में लिखी गई ‘गंभीर अनुशासनहीनता’

publive-image

पार्टी द्वारा जारी निष्कासन आदेश में कहा गया है— “पूजा पाल का आचरण पार्टी विरोधी और गंभीर अनुशासनहीनता है। अतः उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।”

Advertisment

भावुक हुईं पूजा पाल

निष्कासन के बाद SP MLA Pooja Pal ने मीडिया से बातचीत में कहा— “मेरे पति की हत्या अतीक अहमद ने की थी और योगी सरकार ने मुझे न्याय दिलाया। सच कहना अगर गुनाह है, तो मैं बार-बार ये सच कहूंगी। मैं मुलायम सिंह यादव के समय से सपा में नहीं थी, बल्कि मुझे लगा था कि अखिलेश यादव अपराधियों से नफरत करते हैं, इसलिए सपा में आई थी।”

समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी से अपने निष्कासन पर कहा- मैं सभी गरीब और बेसहारा मां-बहनों की आवाज हूं जिन्होंने मुझे यहां भेजा है। मैं केवल यह कहना चाहती हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद से पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है... जब सही होगा तो सही बोला जाएगा...

राजनीतिक हलचल तेज

पूजा पाल का निष्कासन उत्तर प्रदेश राजनीति में नया मोड़ ले आया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनका योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना और अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का समर्थन करना आने वाले समय में उनके राजनीतिक भविष्य के संकेत भी दे सकता है।

Advertisment

पूजा पाल—राजनीतिक टाइमलाइन (Chronology)

2005
पूजा पाल के पति, BSP विधायक राजू पाल (Raju Pal) की हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने यूपी की राजनीति में गहरी हलचल मचा दी।

2007
अपराध का प्रतिकार करते हुए, पूजा पाल ने Allahabad West विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के टिकट पर चुनाव जीता, जिससे वह विधायक बनीं।

2012
पूजा पाल ने राजनीतिक मंच बदला और Samajwadi Party (SP) से जुड़ने का निर्णय लिया। हालांकि, यूपी विधानसभा चुनावों में उनका परिणाम उस समय उपलब्ध स्रोतों में स्पष्ट रूप से दर्ज नहीं है।

2022
पूजा पाल Chail निर्वाचन क्षेत्र (Kaushambi) से SP की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरीं। लेकिन उपलब्ध डेटा से यह नहीं पता चलता कि वे विजयी रहीं या नहीं।

फरवरी 2024
पूजा पाल ने सपा के निर्देश (व्हिप) का उल्लंघन करते हुए राष्‍ट्रपति चुनाव में BJP उम्मीदवार का समर्थन किया।
इसके चलते सपा नेतृत्व ने 14 अगस्त 2025 को उन्हें पार्टी से निकाल दिया, हालांकि उनकी MLA सदस्यता कायम रही ।

अगस्त 2025 के आसपास
पूजा पाल ने सोशल मीडिया और पत्र के माध्यम से SP पर अत्याचार, धमकियों और व्यक्ति विशेषों (जैसे आतिक अहमद) के साथ उनके संबंधों का बचाव करने का आरोप लगाया।
उन्होंने भविष्य में अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई और आरोप लगाया कि उन्हें हत्या की धमकी भी मिल रही है ।

In Short

पूजा पाल ने 2007 में BSP से सांसद बनीं (Allahabad West)।

बाद में उन्होंने SP ज्वॉइन किया और 2022 में Chail से चुनाव लड़ा।

2024-25 में व्हिप तोड़ने के बाद उन्हें सपा से निष्कासित (expelled) किया गया।

उन्होंने SP पर धमकने और न्याय प्रक्रिया में बाधा डालने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

Regency Hospital Bill Scam: रीजेंसी हॉस्पिटल ने थमाया 17 दिन में 18.5 लाख का बिल, मरीज की मौत के बाद भी लूटे 1.5 लाख 

Kanpur Regency Hospital Bill Case UP News zxc

कानपुर में एक बार फिर साबित हो गया कि बीमारी से ज्यादा खतरनाक है अस्पतालों का बिल! रीजेंसी हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर मरीजों का खून चूसने का घिनौना धंधा सामने आया है। डॉक्टर, जिन्हें कलयुग का भगवान माना जाता है, अब बेईमानी और लालच के रास्ते पर उतर आए हैं। मरीज की जान बचाने की जगह, उनकी जेब पर डाका डाला जा रहा है। इस मामले ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है, और अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये अस्पताल हैं या लूट का अड्डा? पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Uttar Pradesh Politics UP Law and Order SP MLA Pooja Pal: SP MLA Pooja Pal news Samajwadi Party expulsion Yogi government law and order Atik Ahmed murder case Pooja Pal expulsion UP Assembly session SP MLA latest news UP news party UP MLA controversy Samajs Pooja Pal Bayan SP MLA News UP Police Zero tolerance policy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें