/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/samajwadi-party-5-mlc-umidwar-varanasi-mirzapur-lucknow-2025-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- समाजवादी पार्टी ने घोषित किए 5 एमएलसी उम्मीदवार
- वाराणसी-मिर्जापुर से लेकर लखनऊ तक उम्मीदवारों का ऐलान
- शिक्षक और स्नातक वर्ग में शामिल सिटिंग एमएलसी भी शामिल
SP MLC Candidates List: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने विधान परिषद (UP Legislative Council) चुनाव के लिए पांच एमएलसी (MLC) उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें शिक्षक और स्नातक वर्ग दोनों के उम्मीदवार शामिल हैं। यह घोषणा आगामी विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election 2025) को देखते हुए की गई है।
शिक्षक और स्नातक एमएलसी उम्मीदवारों की सूची
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/List-of-Candidates-225x300.webp)
समाजवादी पार्टी ने विभिन्न खंडों से एमएलसी उम्मीदवारों का ऐलान किया है। वाराणसी-मिर्जापुर खंड से शिक्षक वर्ग के लिए लाल बिहारी यादव (Lal Bihari Yadav) को मैदान में उतारा गया है। गोरखपुर-फैजाबाद खंड से कमलेश (Kamlesh) को शिक्षक एमएलसी उम्मीदवार बनाया गया है।
स्नातक वर्ग के उम्मीदवारों में इलाहाबाद-झांसी खंड से डॉ. मानसिंह (Dr. Man Singh), वाराणसी-मिर्जापुर खंड से आशुतोष सिंह (Ashutosh Singh) और लखनऊ खंड से कांति सिंह (Kanti Singh) को मैदान में उतारा गया है।
वाराणसी-मिर्जापुर खंड में दो उम्मीदवार
वाराणसी-मिर्जापुर खंड के लिए समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद स्नातक चुनाव (UP Graduate MLC Election) और शिक्षक चुनाव (UP Teacher MLC Election) दोनों के उम्मीदवार घोषित किए हैं। शिक्षक चुनाव के लिए लाल बिहारी यादव को, और स्नातक चुनाव के लिए आशुतोष सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि दोनों उम्मीदवार वर्तमान में भी सिटिंग एमएलसी हैं।
UP फर्रुखाबाद में प्राइवेट जेट हादसा: टेकऑफ के बाद झाड़ियों में जा घुसा विमान, सभी यात्री सुरक्षित
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/moHDQjno-ezgif.com-video-to-gif-converter.gif)
यूपी के फर्रुखाबाद में आज एक प्राइवेट जेट हादसा होते-होते टल गया। मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में स्थित हवाई पट्टी पर सुबह टेकऑफ के दौरान जेट अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा घुसा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें