Advertisment

Samadhan Online MP: सीएम मोहन ने ऑनलाइन किया समाधान, विदिशा के प्रभारी प्रिंसिपल सस्पेंड, 4 अधिकारियों को नोटिस

Samadhan Online MP: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन में कड़ी कार्रवाई की। विदिशा के प्रभारी प्रिंसिपल को निलंबित और 4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस के निर्देश दिए।

author-image
Rahul Garhwal
Samadhan Online MP CM Mohan Yadav action Principal in charge of Vidisha suspended Notice

हाइलाइट्स

  • MP में समाधान ऑनलाइन
  • सीएम ने ऑनलाइन किया समस्याओं का समाधान
  • प्रभारी प्रिंसिपल सस्पेंड, 4 अधिकारियों को नोटिस
Advertisment

Samadhan Online MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विदिशा जिले के छात्र सुमित साहू को छात्रवृत्ति राशि का भुगतान कराया। इस मामले में प्रभारी प्राचार्य को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। सीएम मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन में लोगों की समस्याओं का हल किया। 4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1950551396249399773

कारण बताओ नोटिस

खरगोन में प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही को दूसरी और तीसरी किस्त का भुगतान न किए जाने पर तत्कालीन और वर्तमान मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। आवेदक महेश राठौर को PM आवास योजना की राशि मिल गई है।

हरदा के मिथुन वर्मा ने मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में अनुदान नहीं मिलने की शिकायत की थी। समाधान ऑनलाइन में मामला आने पर हितग्राही को जिला पंचायत ने राशि का भुगतान कर दिया। इस मामले में जिला परियोजना प्रबंधक मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और मुख्य प्रबंधक अग्रणी बैंक हरदा को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

Advertisment

'दफ्तरी प्रक्रिया में लंबित न रहें नागरिकों की समस्याएं'

सीएम मोहन यादव ने कहा कि नागरिकों की ऐसी समस्याएं जो बहुत समय से किसी प्रशासनिक प्रकिया के कारण लंबित हैं और उससे हितग्राही अपने अधिकार को प्राप्त करने से वंचित हो रहा है तो प्रशासन से जुड़े प्रत्येक अधिकारी का यह दायित्व है कि उस लंबित कार्य का बिना देर किए समाधान निकालें। सीएम हेल्पलाइन लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए संचालित व्यवस्था है। इस हेल्पलाइन और समाधान ऑनलाइन जैसे कार्यक्रमों तक प्रकरण आने की जरूरत ही नहीं होना चाहिए। जिस स्तर पर समाधान संभव है उस समस्या को उसी स्तर पर हल करने पर पूरा प्रयास किया जाए। यह अधिकारियों का दायित्व भी है और जिम्मेदार प्रशासन का प्रत्यक्ष प्रमाण भी है।

नलजल योजना में पानी नहीं मिलने पर समाधान

रीवा में आवेदक मनीष तिवारी के नलजल योजना से पानी प्राप्त न होने के आवेदन पर समाधान की कार्यवाही हुई। रीवा जल निगम ने डैमेज पाइपलाइन को ठीक करके सप्लाई शुरू की।

ये खबर भी पढ़ें:उमरिया में 7 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, सहयोगी भी पकड़ाया

Advertisment

सीएम स्वरोजगार योजना में लोन पर सब्सिडी

सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के उद्यमी पीयूष काबरा को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लोन पर सब्सिडी नहीं मिलने के मामले को गंभीरता से लिया और दोषी कर्मचारी को दंडित करने के निर्देश दिए। उद्यमी को भुगतान किया गया।

बीमा कंपनी पर जुर्माना

शाजापुर के प्रेमसिंह जादौन को बीमा राशि का भुगतान कराया गया। इस मामले में बीमा कंपनी ने फसल बीमा दावे के भुगतान में देरी की थी। सीएम मोहन यादव ने बीमा कंपनी पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

भोपाल और इंदौर में बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल, 1 अगस्त से लागू होगा नियम, कलेक्टर के आदेश

Advertisment

No Helmet No Petrol: भोपाल और इंदौर में अब बिना हेलमेट के टू व्हीलर्स चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

CM Mohan Yadav CM Mohan Yadav Action Samadhan Online MP Samadhan Online MP CM Mohan Yadav Principal in charge of Vidisha suspended in Samadhan Online Notice to 4 officials in Samadhan Online
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें