मुंबई। अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा Sanya Malhotra और फातिमा सना शेख Fatima Sana Shaikh निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ Sam Bahadur में नजर आएंगी। यह एक बायोपिक है, जो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर है, जिनका किरदार अभिनेता विक्की कौशल Vicky Kaushal अदा कर रहे हैं। फिल्मनिर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। रोनी स्क्रूवाला इस फिल्म के निर्माण से जुड़े हैं। मानेकशॉ 1971 में भारतीय सेना के प्रमुख थे, जिस दौरान भारत ने पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का युद्ध लड़ा था।
गुलजार ने कहा कि टीम मल्होत्रा और शेख से जुड़ने से उत्साहित है। उन्होंने कहा कि फिल्म में दोनों की ही भूमिकाओं के लिए संवेदनशीलता, गरिमा और संयम की आवश्यकता है और इन पात्रों को जीवंत करने के लिए वह इन अभिनेत्रियों के साथ काम करने को उत्सुक हैं। फिल्म में कौशल युद्ध नायक की भूमिका अदा कर रहे हैं और मल्होत्रा उनकी पत्नी सिल्लू की भूमिका निभाएंगी जबकि शेख देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखेंगी।
Cannot wait to begin this journey with @meghnagulzar @vickykaushal09 @fattysanashaikh @rsvpmovies @RonnieScrewvala#Samबहादुर ❤ pic.twitter.com/KQOzKm6dIj
— Sanya Malhotra (@sanyamalhotra07) December 13, 2021