Advertisment

SAM BAHADUR' RELEASE DATE : आज से एक साल बाद रिलीज होगी विक्की की ब्लॉकबस्टर मूवी, टीजर किया शेयर

author-image
Bansal News
SAM BAHADUR' RELEASE DATE : आज से एक साल बाद रिलीज होगी विक्की की ब्लॉकबस्टर मूवी, टीजर किया शेयर

SAM BAHADUR' RELEASE DATE : बॉलीवुड की ताजातरीन खबरों में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ( Vicky Kaushal) की अपमकिंग फिल्म सैम बहादुर (SAM Bahadur) की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया गया है। जिसका टीजर आज शेयर हुआ है।

Advertisment

एक्टर विक्की कौशल ने शेयर किया टीजर

आपको बताते चलें कि, अपमकिंग फिल्म सैम बहादुर की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया गया है। जिसे लेकर सैम बहादुर के टीजर के जरिए उन्होंने अपने किरदार की एक झलक भी फैंस के साथ शेयर की है। इसमें विक्की भारतीय सेना की यूनीफॉर्म में नजर आ रहे हैं। विक्की ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '365 दिन बचे हैं। 1 दिसंबर 2023 को सैम बहादुर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/DoaAiaqYxN0kSr9g.mp4"][/video]

सान्या मल्होत्रा का भी किरदार

आपको बताते चले कि, इस फिल्म में विक्की कौशल, सैम मानेकशॉ का रोल प्ले करते नजर आएंगे, वहीं सान्या मल्होत्रा, सैम की पत्नी सीलू मानेकशॉ के रोल में नजर आएंगी। सैम मानेकशॉ फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके अलावा मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं।

Advertisment
vicky kaushal sam bahadur Sam Bahadur Release Date Sam Bahadur Vicky Kaushal Sanya Malhotra bollywood entertainment hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें