Sam Bahadur on OTT: फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित बॉलीवुड फिल्म ‘सैम बहादुर’ ओटीटी (OTT) पर पहुंच गई है। फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी अन्य कलाकार हैं।
फिल्म का निर्माण RSVP मूवीज के बैनर तले रोनी स्क्रूवाला ने किया है। सैम बहादुर 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसकी भिड़ंत रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की ‘एनिमल’ मूवी से हुई थी।
Vicky Kaushal in this pitch perfect final scene of Sam Bahadur 🙌 pic.twitter.com/DqsEhVd6Sc
— 🍂 (@vickykloops) January 26, 2024
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ओटीटी रिलीज
अब फिल्म के डिजिटल राइट्स ज़ी5 (Zee5) को मिल गए हैं। ZEE5 ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को विक्की कौशल-स्टारर सैम बहादुर का डिजिटल प्रीमियर आयोजित किया। मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला की RSVP फिल्म्स द्वारा निर्मित, युद्ध बायोपिक सैम मानेकशॉ के जीवन का वर्णन करती है, जिसमें उनके सेना प्रमुख बनने के शुरुआती दिनों से लेकर उनकी सुयोग्य सेवानिवृत्ति तक, उनकी शानदार यात्रा के कीर्तिमान शामिल है।
शंकर एहसान लॉय ने दिया म्यूजिक
फिल्म की स्क्रिप्ट डायरेक्टर ने भवानी अय्यर और शांतनु श्रीवास्तव के साथ मिलकर तैयार की थी. शंकर एहसान लॉय ने फिल्म के गानों के लिए म्यूजिक तैयार किया है, जिन्हें गुलज़ार ने लिखा है। सैम होरमुजी सैम बहादुर जमशेदजी मानेकशॉ भारतीय सेना के फील्ड मार्शल (सेना प्रमुख) का सर्वोच्च पद पाने वाले पहले व्यक्ति थे। उनका जन्म 3 अप्रैल 1914 को और निधन 27 जून 2008 को हुआ था।