बालाघाट। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को बालाघाट प्रवास पर गुरुजन सम्मान समारोह में पहुंचे। बालाघाट में उन्होंने यहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
प्रमोशन बैच लगाकर शुभकामनाएं दीं
यहां उन्होंने कहा कि हम सभी जीवन में उत्सव, पर्व आनंद के साथ मना पाते हैं, तो इन जवानों के समर्पण के ही कारण। मैं जवानों को सैल्यूट करता हूं। उन्होंने बालाघाट में आयोजित मध्यप्रदेश पुलिस क्रम से पूर्व पदोन्नति अलंकरण कार्यक्रम में जवानों को प्रमोशन बैच लगाकर शुभकामनाएं दीं। बालाघाट के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के परिसर में कुशाभाऊ ठाकरे सहकार भवन का लोकार्पण किया।
जब मैं मुख्यमंत्री बना तो एक ही बात कही थी
उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मैंने एक ही बात कही थी कि मध्यप्रदेश में या तो शिवराज सिंह चौहान रहेंगे या डाकू। दोनों एक साथ नहीं रह सकते। मैं सेल्यूट करता हूं अपनी मध्यप्रदेश पुलिस को कि हमने टारगेट दिया और डाकू खत्म हो गए।
मध्यप्रदेश की 8.50 करोड़ जनता आभारी है
सीएम ने कहा कि आज मैं पहला श्रेय अपने पुलिस परिवार की बहनों को देना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि जब बाकी लोग सारे उत्सव, त्योहार अपने परिवार के साथ मनाते हैं, तब यह बहनें हैं, जिनके हौसले के कारण हमारे जवान घने जंगलों में रहकर भी जनता की सुरक्षा की चिंता करते हैं। मध्यप्रदेश की 8.50 करोड़ जनता आभारी है।