RCB VS DC: आईपीएल 2023 में 6 मई की शाम खेले गए दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। सीजन के 50वें मैच में दिल्ली ने 20 गेंद रहते 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू ने बोर्ड पर 181 रन टांग दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 गेंद रहते मैच जीत लिया।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए एक बार फिर विराट कोहली और कप्तान फैफ डुप्लेसिस ने अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। डुप्लेसिस ने 32 गेंदों में 45 रन बनाए, जिसमें 5 चौका और 1 छक्का शामिल था।
वहीं, दूसरी ओर कोहली ने 46 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल थे। जबकि आखिर में महिपाल लोमरोर ने 29 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 54 रन जड़ दिए। पारी के दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले। कोहली और कप्तान फैफ डुप्लेसिस के बाद लोमरोर की पारी की बदौलत आरसीबी ने 4 विकेट खोकर बोर्ड पर 181 रन टांग दिए। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।
MP NEWS: चित्रकूट में नाबालिग के साथ रेप, प्रेमी समेत 5 गिरफ्तार
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए सॉल्ट ने तूफानी पारी खेल डाली। सॉल्ट ने RCB के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए महज 45 गेंदों में 87 रन ठोक डाले। सॉल्ट ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के मारे। वहीं आखिर में मिचेल मार्श (26) और रिले रूसो (35) ने 20 गेंद रहते मुकाबला दिल्ली के नाम करा दिया।
इस हार के बाद भी बेंगलुरू आईपीएल 2023 के अंक तालिका में 10 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर बरकरार है। आरसीबी ने इस सीजन में कुल खेले 10 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली नौवें नंबर पर आ गई है।