Salman Khan: बॉलीवुड में दबंग खान के नाम से मशहूर सलमान खान फिटनेस को लेकर कितना सचेत रहते है ये तो सभी जानते है। वह अक्सर अपने फिटनेस से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर लोगों को एक तरह से मोटिवेट करने का काम करते है। इस बार भी सलमान ने जिम में बिताए कुछ तस्वीरों को लोगों के साथ शेयर किया है।
सलमान ने प्री और पोस्ट वर्कआउट की झलकियां शेयर की हैं। पहली फोटो में सलमान एक खाली बोतल पकड़े हुए हैं। अगली फोटो में, सलमान एक इंटेंस सेट के बाद खुद को तरोताजा करने के लिए अपने माथे पर ठंडे पानी की बोतल रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। तीसरी फोटो में सलमान वर्कआउट के बाद की थकान से निपटने के लिए पानी पीते नजर आ रहे हैं। सलमान ने पोस्ट को कैप्शन के साथ शेयर किया, “लव हेटिंग लेग्स डे। हालत खराब। @beingstrongglobal। #BeingStrong #KBKJ।”
View this post on Instagram
जैसे ही सलमान ने अपनी तस्वीरें शेयर कीं, पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। कई यूजर्स ने सलमान के फिटनेस के प्रति लगाव की तारीफ की। अब्दु रोज़िक ने लिखा, “भाईजान मैं आपको महसूस कर रहा हूं। थोड़ा मसल भी दीजिए।” मनु पंजाबी ने लिखा, “भाई याद है बोला था आपको केसे कर लेते हो इतना या आपका रपी। बिल्कुल सही।” शादाब अली खान ने लिखा, “कोई दर्द ना जाने #legday।”
IPL 2023: धोनी के बाद चेन्नई का कप्तान कौन? वीरेंद्र सहवाग ने दिया जवाब
सलमान की आने वाली फिल्में
सलमान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो 21 अप्रैल यानी ईद के मौके पर उनकी एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज होगी, जिसका इंतजार उनके फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। फरहाद सामजी निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, शहनाज गिल शामिल हैं। इनके अलावा राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, विजेंदर सिंह, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, और जस्सी गिल भी फिल्म का हिस्सा है।