Advertisment

Salman Khan Y+Security:  एक बार फिर एक्टर सलमान की सिक्योरिटी की टाइट ! दी ये बड़ी सुरक्षा

author-image
Bansal News
Salman Khan Y+Security:  एक बार फिर एक्टर सलमान की सिक्योरिटी की टाइट ! दी ये बड़ी सुरक्षा

Salman Khan Y+Security: बॉलीवुड के स्टार सलमान खान ( Actor Salman Khan) जहां पर इन दिनों धमकियों और हमलावरों के निशाने पर है वहीं पर उनकी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा सुरक्षा दी जा रही है। हाल ही में एक बार फिर मुंबई पुलिस ने सलमान की सिक्योरिटी सख्त करते हुए Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है।

Advertisment

सलमान खान को फिर मिली धमकी

आपको बताते चलें कि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक बार फिर सलमान को धमकी दी है। जहां पर एक्टर सलमान खान पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए राज्य सरकरा ने किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करते हुए उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। बताया जा रहा है कि, लगातार दिल्ली पुलिस से सलमान ख़ान की धमकी से जुड़ी कई जानकारी मिल रही थी. इसी के साथ बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में गिरफ़्तार कई आरोपियों ने भी सलमान ख़ान को लेकर कई खुलासे किए थे।

महाराष्ट्र डिप्टी सीएम की पत्नी को मिली सुरक्षा

आपको बताते चलें कि, मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र राज्य के डिप्टी सीएम और होम मिनिस्टर देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता फडनवीस की सिक्योरिटी में भी इजाफा किया गया है. इसी के साथ दोनों वीआईपी के साथ 4 हथियारों से लैस सिक्योरिटी गार्ड 24 घंटे रहेंगे। आपको बता दें कि महाराष्ट्र गर्वमेंट ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को X कैटेगरी की सिक्योरिटी दी है. जिसके मुताबिक अक्षय कुमार को 3 पुलिस वाले तीन अलग- अलग शिफ्ट में सुरक्षा कवर देते हैं।

mumbai police मुंबई पुलिस Salman khan सलमान खान salman khan latest news Mumbai Police Increases Salman Khan's Security Salman Khan Threatened Salman Khan Threatened by Lawrence Bishnoi Gang Salman Khan Y+ Category Security सलमान खान सिक्योरिटी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें