/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/salman-khan-vs-baba-ramdev.webp)
हाइलाइट्स
फराह खान बाबा रामदेव के आश्रम पहुंचीं
सलमान खान से तुलना कर खूब हंसी ठिठोली
आलीशान झोपड़ी देख फराह हुईं हैरान
Salman Khan vs Baba Ramdev Farah Khan Food Vlog: फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपने कुकिंग व्लॉग (Cooking Vlog) की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं। इसी सिलसिले में वह हाल ही में हरिद्वार पहुंचीं, जहां उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव के आश्रम का दौरा किया। यह मुलाकात सिर्फ खाने और व्लॉग तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसमें बॉलीवुड और हंसी-मजाक का तड़का भी जमकर लगा।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1967847093311312059
फराह खान बोलीं- सलमान और बाबा रामदेव एक जैसे हैं
आश्रम का दौरा करते हुए बाबा रामदेव ने फराह को मेडिटेशन सेंटर से लेकर कॉटेज तक सब कुछ दिखाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “हमने लोगों के रहने के लिए महल बना दिए हैं और अपने लिए झोपड़ी।”
इस पर फराह खान ने तुरंत चुटकी लेते हुए कहा, “तो आप और सलमान खान एक जैसे हो। वो भी 1BHK में रहते हैं और सबके लिए महल बनवाते हैं।”
फराह की इस तुलना पर खुद बाबा रामदेव भी ठहाके लगाने लगे और बोले, “हां, ये बात तो सही है।”
[caption id="" align="alignnone" width="1920"]
बाबा रामदेव के साथ फराह खान।[/caption]
ये भी पढ़ें- UPI Payment Limit Increased: यूपीआई यूजर्स के लिए बड़ी खबर! अब रोजाना कर सकेंगे 10 लाख रुपये तक का लेनदेन
आलीशान झोपड़ी देख फराह हुईं हैरान
इसके बाद बाबा रामदेव फराह को अपनी नई बनी झोपड़ी दिखाने ले गए। हालांकि आलीशान कमरा देखकर फराह हैरान रह गईं और मजाक में बोलीं, “ये झोपड़ी थी! बाबा, हमें भी एक-दो झोपड़ियां दे दो।”
इस पर रामदेव मुस्कुराते हुए बोले, “बहन को तो सबकुछ।”
उन्होंने बताया कि यह झोपड़ी जोधपुरी पत्थर से बनी है, इसमें किसी तरह का कैमिकल इस्तेमाल नहीं हुआ और अंदर देवदार की लकड़ी व चंदन की खुशबू आती है।
(YouTube पर फराह खान का व्लॉग)
फराह खान के व्लॉग की पॉपुलैरिटी
फराह खान ने साल 2024 में अपनी कुकिंग व्लॉग सीरीज की शुरुआत की थी। इस शो में वह अपने भरोसेमंद कुक दिलीप के साथ अलग-अलग सेलेब्रिटीज के घर जाती हैं। वहीं, हल्की-फुल्की बातचीत और मजेदार रेसिपीज इस व्लॉग का खास हिस्सा हैं। समय के साथ फराह और दिलीप की केमिस्ट्री लोगों को इतनी पसंद आई कि दिलीप अपने आप में सोशल मीडिया स्टार बन गए। हाल ही में उन्हें मुंबई में हुए YouTube FanFest में भी खास जगह मिली।
[caption id="" align="alignnone" width="1280"]
फराह खान के व्लॉग में कुक दिलीप को खूब पसंद किया जाता है।[/caption]
Nano Banana: सावधान! क्या आप भी बना रहे Gemini से फोटो? AI Saree Photo में लड़की का छुपा तिल दिखा! प्राइवेसी पर उठे सवाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/google-gemini-nano-banana-trend.webp)
Ghibli Trend के बाद आजकल सोशल मीडिया पर Google Gemini का Nano Banana ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। यह Google Gemini का AI Photo जेनेरेशन टूल है। लोग इस टूल के जरिए अपनी तस्वीरों को अलग-अलग लुक्स और स्टाइल में बनवाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर शेयर कर रहे हैं। लेकिन इसी ट्रेंड के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है। इंस्टाग्राम पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें